रविवार, 29 सितंबर 2019

नवरात्र में दुर्गा उत्सव की खिरकिया मे धूमधाम जगह जगह सजेगा मां का दरबार

नवरात्र में दुर्गा उत्सव की खिरकिया मे धूमधाम
जगह जगह सजेगा मां का दरबार



खिरकिया । शारदीय नवरात्र को लेकर नगर सहित संपूर्ण क्षेत्र में दुगर उत्सव को मनाने हेतु लगभग तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। हमेशा की तरह इस बार शारदीय नवरात्र में दुर्गा उत्सव मनाने वाली समितियों के ऊपर अतिरिक्त खर्च सामने आ रहा है। जहां मां दुर्गा की स्थापना करने पंडालों को सजाया संवारा जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से मां वैष्णो समिति बस स्टैंड चौराहा रामराज दुर्गा उत्सव समिति छिपावड़ , मित्र मंडली दुर्गा उत्सव समिति, स्वामी विवेकानंद दुर्गा उत्सव समिति, खेड़ीपुरा मोहल्ले में काली मां का विशेष दरबार सहित अन्य स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। थाना चौक मंदिर के पुरोहित  ने बताया कि नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की बड़ी महत्ता है। माना जाता है कि जब हम जीवन में बाधाओं बा अवरोधों का सामना करते हैं, तो देवियों के नौ रूपों की विशेषताएं हमें सही रास्ता दिखाती हैं।  शोर शास्त्री ने कहा कि देवी दुर्गा शक्ति का प्रतीक है, जो सभी प्रकार की बुरी शक्तियों और बुरे विचारों से हमारी रक्षा करती है। वहीं वैष्णो धाम टौरिया रामपुर के युवा पुरोहित कपिल शास्त्री ने कहा कि नवदुर्गा यानी दुगर शक्ति के नौ रुप जीवन में बाधाओं या बौद्घिक अवरोधों का सामना करने पर देवी के नौ रूपों की विशेषताओं के स्मरण मात्र से सहायता प्राप्त होती है।
 *खिरकिया से नीरज़ सिंह भदौरिया की रिपोर्ट*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...