शनिवार, 28 सितंबर 2019

तीन दिवसीय आवासीय आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण भोपाल में सम्पन्न, कई जिलों के प्रतिभागियों ने शामिल होकर प्रशिक्षण लिया। 

तीन दिवसीय आवासीय आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण भोपाल में सम्पन्न, कई जिलों के प्रतिभागियों ने शामिल होकर प्रशिक्षण लिया। 




 भोपाल-  मध्यप्रदेश शासन के राज्य आनंद संस्थान द्वारा 26 सितंबर से 28 सितंबर तक भोपाल के भूमि एवं जल प्रबंधन संस्थान में तीन दिवसीय आवासीय आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । उक्त प्रशिक्षण में कई जिलों से  प्रतिभागी के रूप में आनंदक शामिल हुए ।



राज्य आनंद संस्थान द्वारा  अल्पविराम कार्यक्रम सुचारू संचालन के लिए आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाता है । इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के साथ अल्पविराम के विभिन्न टूलों एवं इसके व्यक्तिगत जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर गहराई से समझ कैसे बनाई जाती है यह मुख्य रूप से से सिखाया गया ।


 


साथ ही अल्पविराम के अभ्यासकर्ताओं के व्यक्तिगत अनुभवों का आदान-प्रदान भी इस प्रशिक्षण में किया गया । प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागी अपने संस्थान या जिले में अल्पविराम सत्रों का संचालन आसानी से कर सकते हैं। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों ने अल्पविराम के दौरान मन को शांत कर विभिन्न टूल के माध्यम से अच्छे विचारों को आत्मसात कर मन के विकारों को बाहर निकाला है। अपने संस्मरणों में प्रतिभागियों ने बताया कि यहां आने पर उन्हें अत्यंत सुखद अनुभव हुआ। कुछ प्रतिभागियों ने कहा कि यहां हमारा नया जन्म हुआ है।



कुछ प्रतिभागियों ने अल्पविराम के पश्चात अब जीवन को नए सिरे से जीने के लिए संकल्प लिया है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...