सोमवार, 30 सितंबर 2019

सदस्यता अभियान को लेकर जिला कांग्रेस हरदा की बैठक संपन्न ,पूर्व विधायक दोगने के निवास पर भी सदस्यता बैठक

सदस्यता अभियान को लेकर जिला कांग्रेस हरदा की बैठक संपन्न ,पूर्व विधायक दोगने के निवास पर भी सदस्यता बैठक


 


हरदा । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा 30 सितंबर को  हरदा के स्थानीय होटल मानसरोवर में जिला कांग्रेस की बैठक मुख्य अतिथि एवं सदस्यता अभियान के प्रभारी श्री कैलाश कुंडल पूर्व विधायक खातेगांव के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।


सर्वप्रथम बैठक शुरू होने से पहले महात्मा गांधी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर सदस्यता अभियान के प्रभारी  कैलाश कुंडल ने जिले से पधारे सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत कर सदस्यता अभियान को जिले में चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिले के हर ब्लॉक के प्रत्येक गांव के हर बूथ से कम से कम दो - दो सक्रिय सदस्य अवश्य बनाए जाएं इसके उपरांत उस बूथ पर 50 सामान्य सदस्य बनाए जाए। साथ ही  कुंडल ने यह भी कहा कि सदस्यता अभियान में जिले के प्रति कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस जनप्रतिनिधि की महती भूमिका रहे। सदस्यता अभियान के प्रभारी ने कहा कि इस बैठक के बाद जिले के प्रत्येक ब्लॉक में बैठक की जाएंगे


सदस्यता अभियान एवं कांग्रेस संगठन की गतिविधि पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने सदस्यता अभियान के प्रभारी  कैलाश कुंडल को आश्वस्त कराया की जल्द से जल्द अधिक से अधिक सक्रिय एवं सामान सदस्य हरदा जिले से बनाई जाएंगे साथ ही पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  हेमंत टाले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिभाऊ गद्रे प्रदेश सचिव ओम पटेल विजय सूरमा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत वर्मा ओम सोलंकी पार्षद मुन्ना पटेल पार्षद शहजाद खान पार्षद नईम खान जनपद सदस्य राजकुमार झुरिया शरद शर्मा सुखराम बामने सुहागमल पवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस आयुष पाराशर ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन किसान कांग्रेस नेता रामकृष्ण आँजने के द्वारा किया गया।


बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र पालीवाल किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविशंकर शर्मा अजय सिरोही सत्यनारायण राजपूत आनंद पटेल सोनतलाई रामनाथ सोलंकी सुरेंद्र शराफ़ इकबाल अहमद श्यामलाल बावल  शिवनारायण बाके मनीष बाबूजी रितेश त्यागी परसराम बिश्नोई दयाराम भाटी मदन पालीवाल वीरेंद्र अजनेरिया जयनारायण सारण नितिन पारे प्रेमनारायण मीणा मंडलम अध्यक्ष सुरेंद्र विश्नोई रामपाल राजपूत उमाशंकर बिश्नोई फूलचंद कहार अमजद खान कमल धुर्वे कृष्णा कुंजबंदिया दिनेश विश्वकर्मा दिनेश वर्मा अख्तर अली सिराली सचिन बरेठा लखन जाणी ओम मिश्रा टिमरनी मनवीर रघुवंशी अनुग्रह प्रताप सिंह दुधकच्छ कपिल जाट पूनम चंद पवार लोकेश जायसवाल जमुना प्रसाद टाक रामदास बाबूजी गौरव पगारे भगत बघेल श्याम पटेल झाड़बीड़ा लोकेश मालवीया रामदयाल चोलकर प्यारेलाल काका अमित कपूर कैलाश पटेल रान्हाई शैतान पटेल सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित हुए उपरोक्त जानकारी नारायण गौर जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी हरदा व्दारा दी गई है ।


हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...