मध्य प्रदेश के कोर्ट परिसर से जज लापता
*(राजेन्द्र के गुप्ता 98270-70242)*
मध्यप्रदेश की सतना अदालत परिसर से सोमवार को 35 वर्षीय न्यायाधीश आर.पी.सिंह लापता हो गए। इस संबध में उनकी पत्नी ने सिविल लाइन पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है, पुलिस जज की तलाश में जुटी है। सिविल लाइन थाने की इंस्पेक्टर अर्चना द्विवेदी ने बताया कि कृष्णा सिंह (34) ने सतना न्यायालय में पदस्थ अपने न्यायाधीश पति आर.पी.सिंह के सोमवार को सतना न्यायालय परिसर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।