सोमवार, 30 सितंबर 2019

मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ पटवारियों ने मोर्चा खोला 

मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ पटवारियों ने मोर्चा खोला 



 मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी के विवादित बयान से बिफरे खण्डवा जिले के पटवारियों ने मंत्री के खिलाफ  रैली निकाली , जमकर नारे बाजी की और प्रशासन को ज्ञापन सौपा जिसमे गुस्साए पटवारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर मंत्री ने जल्द माफी नही मांगी तो सूबे के पटवारी 3 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे 



 सोमवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा खण्डवा के बैनर तले जिले भर के पटवारी जिला मुख्यालय खण्डवा में एकत्रित हुए यहाँ वे एक रैली के रूप में मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुचे यहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार प्रताप अवास्या को सौपा ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इंदौर की राउ तहसील के ग्राम रंगवासा में आयोजित  आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए मंत्री ने पटवारियों को सौ फीसदी रिश्वतखोर बताया जिसकी पटवारी संघ घोर निंदा करता है पटवारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर तीन दिन में मंत्री ने माफी नही मांगी तो 3 अक्टूबर से सूबे में पटवारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे ।


 खण्डवा से संजय चौबे की रिपोर्ट


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...