बुधवार, 25 सितंबर 2019

दलित परिवार को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

 


दलित परिवार को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ


- खुले में शौच जाने के कारण दो बच्चों की हत्या के बाद परिवार वाले बोले हम पर हो रहे हैं अत्याचार


शिवपुरी-  जिले के भावखेड़ी गांव में जिस दलित परिवार के दो बच्चे की हत्या खुले में शौच जाने के कारण हुई उस दलित परिवार को सरकार से मिलने वाली अन्य योजनाओं लाभ नहीं मिल पा रहा है। भावखेड़ी के इस दलित परिवार की मृतक बच्ची रोशनी के पिता कल्लू बाल्मिकी के घर में शौचालय तो है लेकिन घटिया निर्माण के कारण शौचालय बंद है। परिवार इसका उपयोग ही नहीं करता है। इस दलित परिवार की हालत यह है कि कई बार आवेदन देने के बाद भी इस परिवार को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं हुआ है। परिवार कच्ची टपरिया में रहता है। मृतक दूसरे बच्चे अविनाश के पिता मनोज बाल्मिकी के घर में न शौचालय है और न उसे पीएम आवास स्वीकृति है। 
शौचालय निर्माण के लिए मनोज कई बार अपना आवेदन पंचायत के सरपंच सूरज यादव को दे चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। कुल मिलाकर यह दलित परिवार सरकारी की योजनाएं न मिलने से पहले से ही परेशान था और बुधवार को गांव के दबंग ने खुले में शौच जाने के चलते इस परिवार के दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा इस गांव को जिला प्रशासन ने ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त गांव) घोषित किया हुआ है। 


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...