शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

शिवपुरी हत्याकांड के विरोध में वाल्मीकि समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा -आरोपियों को फांसी देने की मांग की*

शिवपुरी हत्याकांड के विरोध में वाल्मीकि समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा -आरोपियों को फांसी देने की मांग की



  भोपाल-  अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा  तथा मध्य प्रदेश सकल वाल्मीकि पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रातः 11:30 बजे कलेक्टर कार्यालय में वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने शिवपुरी हत्याकांड के विरोध में *माननीय मुख्यमंत्री जी* को संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर *श्री तरुण कुमार पिथोड़े जी* को सौंपकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की ।प्रतिनिधिमंडल ने मृतक परिजनों की जान-माल की सुरक्षा सहित उन्हें एक करोड़ मुआवजा राशि देने तथा हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग भी की ।



प्रतिनिधिमंडल में महासभा के अध्यक्ष ओपी गोदिया सकल वाल्मीकि पंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष विजय शंकर श्रवण,एडीपीओ डॉक्टर रावणवर्मा,एडवोकेट-अमृत नरवारे,महेश मालवीय, हरिकिशन गोहर, प्रेमचंद चौहान, गणेशराम पारोचे,आरके दादोरिया,प्रेमी लाल नरवारे, राजेंद्र गौहर, जीवनलाल भाग्यवान, शेखर श्रवण,दशरथ गजभिए सहित अनेक लोग मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...