रविवार, 29 सितंबर 2019

सदस्यता अभियान से पूर्व कांग्रेस मे शुरू हुई फिर वर्चस्व की लड़ाई , एक ही दिन मे दो जगह बैठकों का होगा आयोजन

सदस्यता अभियान से पूर्व कांग्रेस मे शुरू हुई फिर वर्चस्व की लड़ाई 


एक ही दिन मे दो जगह बैठकों का होगा आयोजन


 


हरदा । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एक दिन पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी व्दारा सदस्यता अभियान के लिए 30 सितंबर को हरदा की एक निजी होटल में दोपहर 1:00 बजे बैठक का आयोजन किया गया है जिसको लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल व्दारा प्रेस नोट के माध्यम से पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को सूचना प्रेषित की गई है वहीं दूसरी और आज फिर पूर्व विधायक निवास से सदस्यता अभियान को लेकर बैठक संबंधित प्रेस नोट जारी कर पूर्व विधायक आर.के.दोगने के निवास पर बैठक संबंधित सूचना दोपहर 4:00बजे की जारी कर दी गई है । 



जिसमे सदस्यता अभियान प्रभारी  खातेगांव पूर्व विधायक कैलाश कुण्डल के मार्गदर्शन का जिक्र भी किया गया है । जिससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस का सदस्यता अभियान एक जगह नहीं बल्कि दो जगह से शुरू होगा । विधानसभा चुनाव में हार से भी कांग्रेसी नेताओं व्दारा सबक नहीं लिया जाना भाजपा के लिए शुभ संकेत है ।इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंवार से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे व्दारा एक दिन पूर्व प्रेस को जानकारी दी गई है साथ ही सभी पदाधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है । बाकी मुझे जानकारी नहीं है कि और भी कहीं बैठक आयोजित की गई है ।वहीं पूर्व विधायक आर.के.दोगने से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है उनके निवास पर भी कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई है जिसमें सभी पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है । बैठक मे सदस्यता अभियान प्रभारी कैलाश कुण्डल मार्गदर्शन देगें । कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने  बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार  कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर  30 सितंबर 2019 सोमवार  शाम 4:00 बजे हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के निवास पर बैठक का आयोजन रखा रखा गया है।



उक्त बैठक में मुख्य रुप से सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी पूर्व  विधायक कैलाश कुंडल उपस्थित होकर कांग्रेसजनों को सदस्यता अभियान के संबंध में मार्गदर्शन करेंगे। जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश पटेल द्वारा उक्त बैठक में हरदा जिले के समस्त कांग्रेस के संगठन प्रमुख व कार्यकर्ताओं से मुख्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है ।वहीं कांग्रेस वर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल ने बताया कि जिला कांग्रेस की 30 सितंबर को बैठक रखी गई है  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर  30 सितंबर 2019 सोमवार को दोपहर एक बजे स्थानीय होटल मानसरोवर में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन रखा जाएगा।उपरोक्त जानकारी देते हुए कांग्रेसाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल ने बताया कि
बैठक में मुख्य रुप से सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी पूर्व  विधायक कैलाश कुंडल  उपस्थित होकर कांग्रेसजनों  को सदस्यता अभियान के संबंध में मार्गदर्शन करेंगे।
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...