बुधवार, 25 सितंबर 2019

शिकायत की जाॅच किये बगैर पत्रकार पर हुई कार्रवाई के विरोध में जिले के पत्रकारों ने जिला  पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन              

शिकायत की जाॅच किये बगैर पत्रकार पर हुई कार्रवाई के विरोध में जिले के पत्रकारों ने जिला  पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन                                                                          


बुरहानपुर। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा पत्रकार पर गलत कार्रवाई किए जाने के विरोध में  बुरहानपुर जिले के 50 से अधिक पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह को ज्ञापन सौंपकर उच्च अधिकारियों से जांच करवा कर पत्रकार पर की गई गलत कार्रवाई को वापस लेने एवं दोषी अधिकारीयों पर कार्रवाई की मांग की। प्राप्त जानकारी अनुसार मंडी बाजार के लोहार समुदाय द्वारा गणेश उत्सव का पंडाल लगाने को लेकर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी से जुड़ी पोस्ट को लेकर पत्रकार उमेश जंगाले की कोतवाली मे लिखित शिकायत की गई थी। पीडित पत्रकार उमेश जंगाले ने बताया की थाना कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने शिकायत की बगेर जांच पड़ताल किये ही मुझ पर धारा 188 के तहत केस दर्ज कर दिया गया जबकि मेरे द्वारा फेसबुक या किसी भी शोसल साइट पर अभद्रता पूर्ण व धार्मिक भावना भड़काने जेसी कोई गलत पोस्ट नहीं डाली गई बावजूद इसके थाना प्रभारी ने द्वेष भावना रखते हुए मुझ पर गलत तरीके से केस दर्ज किया। जंगाले ने कहा की कुछ दिन पुर्व मेरे द्वारा मेरे मोहल्ले वासियों की गलत तरीके से पंडाल लगाने की शिकायत की गई थी जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने मेरी झूठी शिकायत थाना कोतवाली में कि। जंगाले ने कहा की लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर पुलिस द्वारा कुठाराघात के विरोध स्वरूप जिले के पत्रकारो द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन लेने पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने कहा कि उक्त मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों से कराई जाएंगी। इस दौरान अशोक सोनी, संजय दुबे, रितेश बाविस्कर, मुस्ताक भोपाली, संजय शिंदे, निलेश महाजन, नीलेश सोनी, शकील खान, मोहम्मद वसीम, एजाज खान, सलीम आलम, अनिल महाजन, शकील खान, रफिक अंसारी, निलेश महाजन, नितिन पंडित, रेहान खान, अजय शंखपाल, रमेश इंगले, पंकज जोशी, सुनील सलूजा, दिनकर इंगले, फिरोज खान, मुजफ्फर अली, रमाकांत मोरे, रमजान तड़वी, फिरोज तड़वी, सहित शहर एवं ग्रामीण के पत्रकार बडी संख्या मे मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...