मौलिक सुविधाओं को तरस रहे हैं हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री, सुविधाघर एवं पेयजल के लिए हो रहे है परेशान
भोपाल- भोपाल के हबीबगंज रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को काफी फजीहतओं का सामना करना पड़ रहा है । हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है। जिसके लिए प्लेटफार्म नंबर एक दो एवं तीन पर रेल्वे विभाग द्वारा पुनर्निर्माण कार्य कर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाएं जाने हेतु निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, परंतु वर्तमान में प्लेटफार्म क्रमांक दो तीन एवं चार पर यात्रियों को सुविधाओं के अभाव में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक से अन्य प्लेटफार्म पर जाने के लिए पुल पर निर्माण कार्य के चलते उसे बंद कर दिया है । अन्य प्लेटफार्मों पर जाने के लिए सबवे के माध्यम से जाना पड़ रहा ।
सबवे काफी लम्बा होने कारण बीमार एवं वयोवृद्ध यात्रियों को लम्बी दूरी चलने में बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है । कुछ यात्री सबवे के कारण देरी से प्लेटफार्म पर पहुंच रहे हैं जिसके कारण गाड़ी छूट जाने से परेशान होकर दूसरी गाड़ी का इन्तजार करते है ।
प्लेटफार्म पर सुविधाघर एवं पेयजल नहीं होने से परेशानी
प्लेटफॉर्म के नवीनीकरण के दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 2 ,3 एवं 4 पर सुविधा घर एवं पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं एवं बच्चों के लिए बड़ी दिक्कतें हो रही है हालांकि रेलवे प्रबंधन द्वारा सुविधा घरों का निर्माण किया जा रहा है परंतु वर्तमान वह अपूर्ण है। रेलवे प्रबंध को चाहिए कि इन सुविधाघरों के पूर्ण होने के पूर्व अस्थाई सुविधा घर एवं पेयजल के लिए प्याऊ की व्यवस्था करना चाहिए। यद्यपि लोग भी चाहते हैं कि रेलवे स्टेशनों पर समस्त सुविधाएं मिले किंतु यह जरूरी नहीं कि जो आज यात्री यात्रा कर रहा है वह नियमित आते रहे कई यात्री वर्ष में एक ही बार रेल्वे की यात्रा पर निकलते हैं ऐसे में उन्हें परेशानी हो तो किससे कहे।