शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

सावधान ! अब ट्रेफिक सिंग्नल देखकर वाहन चलाएँ, सिंधीबस्ती चौराहे एवं गणपति नाके पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए लगे ट्रेफिक सिंग्नल

सावधान ! अब ट्रेफिक सिंग्नल देखकर वाहन चलाएँ, सिंधीबस्ती चौराहे एवं गणपति नाके पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए लगे ट्रेफिक सिंग्नल



बुरहानपुर- शहर में बेतरहतीब से बढ़ते यातायात व्यवस्था को सुधारने,  वाहनों को दुर्घटनाओं को बचाने के तथा वाहनों के बढते दबाव को कम करने के उद्देश्य से दीपावली के त्यौहार पर नागरिकों के लिए सिंधी बस्ती चौराहे एवं गणपति थाने चौराहे पर पुलिस विभाग द्वारा ट्रेफिक सिग्नल लगाए जा रहे हैं । अभी दो सप्ताह तक इन सिंग्नलों की टेंस्टिंग की जा रही है उसके पश्चात उन्हें नियमित रूप से से प्रारंभ किया जायेगा।  इन क्षेत्रों में वाहन चालकों को अब यातायात के नियमों का कडाई से पालन करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि यही से खंडवा तथा अन्य शहरों के साथ साथ महाराष्ट्र राज्य के लिए यह मार्ग जाता है। यही से लालबाग रेलवे स्टेशन पर ऑटो, टेम्पों एवं बसें  निकलती है जिससे कभी कभी वाहनों से जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी । उसी प्रकार गणपति थाने की ओर से भी अन्य शहरों से बडे वाहनों के प्रवेश के कारण काफी दबाव पडता था तथा हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था, अब यहाँ ट्रेफिक सिंग्नल लगने से यातायात व्यवस्था में काफी सुधार आयेगा ।


शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु इन स्थानों पर ट्रेफिक सिंग्नल लगाये जा रहे हैं । अभी इंस्टालेशन प्रक्रिया के पश्चात इनमें यांत्रिक त्रुटियों को दुरूस्त किया जा रहा है उसके पश्चात शीघ्र ही जनता को सौगात दी जायेगी ।
हेमंत पाटीदार 
सूबेदार 
यातायात थाना बुरहानपुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...