शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

रोटरी क्लब के सदस्यों ने सहारा बालगृह में मनाई दिवाली, बच्चों को बांटे नये कपड़े एवं मिठाईयाँ 

रोटरी क्लब के सदस्यों ने सहारा बालगृह में मनाई दिवाली, बच्चों को बांटे नये कपड़े एवं मिठाईयाँ


 


बुरहानपुर-दीपावली त्यौहार भारत का सबसे बड़ा त्योहारों में से एक है जिसमें सभी बच्चे अपने परिवार के साथ नए कपड़े पहन कर व मिठाई खाकर मनाते है इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब बुरहानपुर ने देखरेख व संरक्षण वाले बालकों के आश्रम सहारा बालगृह में जाकर नए वस्त्र व मिठाई बांटकर दीपावली मनाई क्लब अध्यक्ष मोहम्मद मर्चेंट की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर  विशेष अतिथि मनमोहनसिंह बिंद्रा के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया अतिथियों के साथ साथ क्लब के सदस्यों के नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथ इन बालकों को वस्त्र व मिठाई वितरित की गई।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर ने  कहा कि बच्चों के चेहरे पर जो खुशी इन रोटरी परिवार ने दी है यह सबसे बड़ी सेवा है इस प्रकार के कार्य हमें अपने जीवन काल में करते होना चाहिए इस पुनीत कार्य को देखते हुए तारनेकरजी ने रोटरी सदस्य होने इच्छा जाहिर की क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन सेवक राम मोहनानी ने बताया बताया कि क्लब द्वारा बच्चों को सर्दी से बचने के लिए  इनर एवम वस्त्र एवम  जूते व आधा किलो के मिठाई का डब्बा प्रति बालक को दिया दया गया कम्युनिटी सर्विस चेयरमैन श्याम आडवाणी ने कहा कि आश्रम के 20 बच्चों को रोटरी क्लब के सदस्यों के बच्चों के हाथों से दी गई जिसमें बच्चों को के मन में अभी से दान करने की भावना बने एवम भविष्य में अपनी कमाई का एक हिस्सा समाज के निर्धन व नीआश्रितो पर खर्च करें कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट गवर्नर दीपक सलूजा, प्रवीण चपोरकर, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, शम्मी देवड़ा मनसूर सेवक,  संतोष महाजन, पवन लाड प्रफुल्ल मुंशी, बाल कल्याण समिति सदस्य व प्रथम क्लब महिला तसनीम मर्चेंट, रिजवान अब्बास, शरद लोड,  सौरभ श्रॉफ, दलजीत शर्मा, जसलीन कीर आदि का रहा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...