बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

महालक्ष्मी मंदिर में लगा महाभोग, भंडारा के साथ हुआ पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन

महालक्ष्मी मंदिर में लगा महाभोग, भंडारा के साथ हुआ पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन


 


खंडवा, संजय चौबे । दीपावली की पावन बेला में लाल चौकी स्थित खंडवा के एकमात्र महालक्ष्मी मंदिर में पांच दिनों तक दीपोत्सव उत्सव मनाया गया। इस दौरान महालक्ष्मी का अभिषेक व विशेष श्रृंगार आरती की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर महालक्ष्मी की आराधना करते हुए पूजा अर्चना कर श्रीफल, कमल का फूल व सुहाग सामग्री भेंट की। दीपावली पर महालक्ष्मी मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाकर आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी भी की गई थी, जो कि श्रद्धालुओं लिए आकर्षण का केंद्र रही। मंगलवार को भाईदूज पर अन्नकूट महोत्सव बड़े ही श्रद्धा पूर्वक साथ मनाया गया। प्रात: 5.30 बजे पंडित बसंत महोदय एवं पंडित संजय पहारे द्वारा महालक्ष्मी माता का अभिषेक व श्रृंगार आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। वहीं इस अवसर पर माताजी को सैकड़ों प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया गया। इस वर्ष अन्नकूट महोत्सव के दौरान 256 प्रकार के व्यंजन बनाकर अन्नकूट दर्शन के लिए रखे गए। दर्शन का लाभ प्रात: 9 से 2 बजे तक भक्तों ने लिया। तत्पश्चात भोग आरती पं. बंसल महोदय और संजय पहारे द्वारा की गई। इसके पश्चात शाम 3 बजे मंदिर में भोग के साथ प्रसादी वितरण एवं भंडारे का आयोजन देर शाम तक चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान अनेक कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। रात्रि में 8 बजे महाआरती हुई। मंदिर ट्रस्ट की ओर से सहस्त्रअर्चन पूजन पश्चात भक्तों को प्रसाद के रूप में कुबेर पोटली का वितरण भी किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...