गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

बुरहानपुर पुलिस ने यातायात जागरूकता के लिए बनाई शार्ट विडियो फिल्म, जिलें के कलाकारों ने किया है जीवंत अभिनय- पुलिस महानिदेशक ने किया विमोचन


बुरहानपुर- बुरहानपुर जिले में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं यातायात नियंत्रण के प्रति आम जनता में जागरूकता लाने एवं यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु ट्रेफिक सूबेदार हेमंत पाटीदार ने जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह द्वारा के मार्गदर्शन में एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया जिसमें बुरहानपुर के युवा कलाकारों ने अभिनय किया है। उक्त शॉर्ट फिल्म वीडियो का विमोचन इंदौर में पुलिस महानिदेशक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के कर कमलों द्वारा किया गया। यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि इस फिल्म में जिन परिवारजनों के साथ वाहन दुर्घटना घट चुकी है उनसे प्रत्यक्ष मिलकर उनकी वर्तमान स्थिति और हेलमेट की उपयोगिता को बडी संवेदनशीलता से प्रदर्शित किया गया है । जिले में जिन स्थानों पर भीषण सडक दुर्घटनाएं घट चुकी है एवं जहाँ पर सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार 3 वर्षों में 5 से अधिक लोग गंभीर या 10 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है ऐसे स्थानों को ब्लैक स्पाॅट चिन्हित कर उन्हें विडियो में दिखाने का प्रयास किया गया है जहाँ वाहन सावधानी पूर्वक चलाने का संदेश दिया गया है ।
बुरहानपुर जिले के ब्लैक स्पॉट में चिन्हित इन जगहों पर निर्धारित गति से वाहन चलाने का अनुरोध पुलिस द्वारा  किया गया है।
इंदौर इच्छापुर राज्य मार्ग पर पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट 
1) खातला फाटा 
2 ) दही नाला /पधार नाला
 3) मोती महव/ असीरगढ़ 
4) इमली नाला 
5) बोलती पहाड़ी 
6)दारुल उलूम मदरसा 
7) देवीदास की खिड़की 
8 )ताप्ती नदी पुल 
9) पुराना आरटीओ बेरियर
 10 )रेशम उद्योग /आईटीआई कॉलेज ।
जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह द्वारा इस विडियो में जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहकर उनके पालन करने के लिए निवेदन किया है। ताकि यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं  से बचा जा सके।


https://drive.google.com/file/d/19STTSVHOdwRSoTMpWoAjtxc6ih46TfVe/view?usp=sharing_eil&ts=5db72a02


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...