मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

जिले में 1 नवम्बर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जायेगा, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में होंगे सांकेतिक कार्यक्रम 

 


बुरहानपुर -जिले में 1 नवम्बर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इसकी तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने सभी अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम शासकीय सुभाष स्कूल में आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रातः 8.30 बजे सभी अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। उन्होनें इस संबंध में अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे है। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। नगर निगम को कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्था संबंधी निर्देश दिये है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...