मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

कालिका माता मंदिर में सुप्रसिद्ध   भजन गायिका शहनाज अख्तर देगी भजनों की प्रस्तुति 


बुरहानपुर-  ग्राम देडतलाई में पिछले 13 वर्षों से सार्वजनिक मां काली पूजा की स्थापना कर दीपावली पर्व मनाया जाता है इस वर्ष भी कार्तिक मास की अमावस्या 27 अक्टूबर रविवार की रात्रि 12:00 बजे माताजी की स्थापना हुई  सोमवार, मंगलवार को रास गरबाप्रतियोगिता कार्यक्रम चला जिसमे जलगांव जामोड़, खालवा,  खण्डवा, पिपल्या कला, धारणी सहित लगभग 30 गावो से 50 गरबा टीमो ने प्रस्तुति दी जिसका फाइनल 31 अक्टूबर  गुरुवार को रहेगा
30 अक्टूबर बुधवार को प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर द्वारा भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी 1 नवम्बर को महाप्रसादी ( भंडारा ) और 2 नवम्बर को माता जी का विसर्जन रहेगा काली पूजा में बंगाल से आए हुए करगिरो द्वारा मिट्टी की मूर्तियों का निर्माण किया जाता है इसके अलावा 7 दिन तक गांव मीना बाजार तरह-तरह के झूले आदि लगे है इस वर्ष काली पूजा में काली माता की मूर्ति के साथ महालक्ष्मी एवं मां सरस्वती की भी स्थापना की जा रही है इस पर्व में क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर माताजी के दर्शन का लाभ लेते हैं यहां होने वाले रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठा कर मेले में घूमने का एवं खरीदी करने का लुफ्त उठाते हैं कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोगो का सहयोग रहता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...