पाटीदार समाज की महिलाओं ने दीपनृत्य के साथ हर्षोल्लास से किया नववर्ष का अभिनंदन
बुरहानपुर- जहाँ देश भर में दिपोत्सव पर विभिन्न तरह से खुशियाँ मनाई जा रही है वही बुरहानपुर में पाटीदार समाज की महिलाओं ने पाटीदार काॅलोनी में नव वर्ष की शुरुवात सुन्दर रंगोली एवं फूलो के बीच दियों से जय श्री राम लिख कर की । आज के विशेष दिवस का महत्व बच्चो कॊ समझाया । महिलाओं के दीप नृत्य और गरबा की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया । उल्लेखनीय है कि समाज में प्रतिवर्ष इसी तरह से उद्देश्यपूर्ण संदेश देते हुए दीपावली मनाई जाती है जिसमें समाज की सारी महिलाएं एक जगह एकत्रित होकर अपनी खुशियाँ प्रकट करती है।
इस कार्यक्रम में समाज के जो बच्चे बुरहानपुर से बाहर अन्य जिलों में पढने या नौकरी करने के लिए जाते हैं वह छुट्टियों मे घर आते हैं और ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं जिससे पूरे वर्ष भर उनमें आनंद और उत्साह का संचार होता है ।