सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

जब पुलिसवालों ने उठाए तगाड़ी  फावड़े कर दिखाया यह काम 

जब पुलिसवालों ने उठाए तगाड़ी  फावड़े कर दिखाया यह काम


खण्डवा , संजय चौबे । पुलिस की समाज मे लंबे समय से आम तौर पर नकारात्म छवि ही बनी -हुई है मगर कुछ पुलिस अफसर और कर्मी ऐसे भी है जो अपने कार्यो से न केवल अपने महकमे का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि समाज मे सकारात्मक संदेश भी दे रहे हैं । जिले की  बोरगांव चौकी के प्रभारी और उनकी टीम ने जो काम किया है उसकी भूरी भूरी प्रशंसा हर कोई कर रहा है ।   इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन छोटे-बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं ।जिसमें कई मोटरसाइकिल  वाहको की जान भी जा चुकी है ।जिसके चलते इस हाइवे को किलर हाईवे का नाम भी दिया गया है ।इसी क्रम में 2 दिनों में मुकेश एवं सुनील नाम के दो व्यक्तियों का हाईवे पर गड्ढों के कारण एक्सीडेंट हो गया । अब बोले भी तो किसे बोले,आखिर चौकी प्रभारी राधेशयम  मालवीय ने अपनी टीम के स्तर पर इसका निदान खोजा और   स्वयं तगारी फावड़ा उठाकर अपने स्टाफ के साथ पहुंच गये हाईवे के गड्ढे भरने। फिर क्या था जब यह ग्रामीणों ने देखा तो किसी ने अपनी खेत के कुँए की गिट्टी तो किसी ने अपना ट्रैक्टर और जेसीबी दे दी और इस  जन सहयोग से हाईवे पर कुछ बड़े गड्ढों को चिन्हित कर उन्हें शुरू कर दिया भरना। दिवाली जैसे त्यौहार पर किसी के घर मातम ना पसरे ऐसी सोच रखकर स्टाफ ने स्वयं जाकर हाईवे पर बने गड्ढों को भर दिया ।इस जनहितैषी कार्य को देखकर सभी ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा किये गए कार्य की सरहाना की।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...