जिलें के किसानों के लिए सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का झलका दर्द, प्रशासन से की बारिश से बर्बाद फसलों का व्यापक सर्वे और मुआवजे की मांग
बुरहानपुर -वर्षा काल समाप्त के पश्चात भी जिले में लगातार बारिश के कारण खेतों में लगी फसलें सड़ने लग गई है। जिसके कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हो गया है। किसानों द्वारा बोई गई खरीफ फसल बारिश के कारण काट नहीं पाये वह खेतों में ही सडने लगी है तथा कई में तो अंकुरण हो गया है जो ना खाने योग्य हैं ना बेचने के काम आ सकती है । ऐसे किसानों के पास जीवन यापन के लिए तथा आगामी रबी सीजन के लिए बीज, खाद,तथा सिंचाई व्यवस्था कर पाना मुश्किल हो रहा है । ऐसे में जिले के सभी किसानों के खेतों का प्रशासन द्वारा शीघ्र व्यापक सर्वे कर उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए । ऐसी माँग जिले के सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने प्रशासन से एक प्रेस वार्ता में की । उन्होंने बताया कि इस दिवाली का त्यौहार जिले के किसानों के लिए बिलकुल फीका रहा । जिले के 90 प्रतिशत किसानों ने फसलों का बीमा भी नहीं करवाया इसलिए उन्हें बीमा राशि भी नहीं मिल पायेगी। सरकार को जगाने के लिए 4 नवंबर को जिला स्तर पर प्रदर्शन कर किसान आंदोलन किया जाएगा। उक्त प्रेसवार्ता में महापौर अनिल भौंसले, मप्र पावरलूम फेडरेशन के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटील, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, दिलीप श्राफ, अतुल पटेल, राजू जोषी, नाना पाटील, योगेश्वर पाटील, विनोद पाटील और मीडिया प्रभारी नरेंद्र शिंदे एवं अमित नवलखे उपस्थित थे।