शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

हाईवे डकैती गिरोह का पर्दाफाश सनसनीखेज वारदातों  का खुलासा

हाईवे डकैती गिरोह का पर्दाफाश सनसनीखेज वारदातों  का खुलासा



 खण्डवा , संजय चौबे । मध्यप्रदेश के खण्डवा में पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह की लीडरशिप में पुलिस टीम लूटेरो के अंतरराज्यीय गिरोह को धर दबोचा । यह शातिर लूटेरो का गिरोह हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देता चला आ रहा था । पुलिस टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो सनसनी खेज वारदातों का खुलासा हो गया । पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह ने मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि       घटनाक्रम . 1 थाना धनगांव क्षैत्रान्तर्गत घटना दिनांक 12.07.19 को रात्रि मे आयषर वाहन क्रमांक एमपी 13 जीए 6136 मे विमल पान मसाला के 100 बेग तम्बाकु सहित भरकर चालक मोहन पिता पहाड सिंह भीलाला निवासी रामपुरा उदयनगर जिला देवास का इंदौर से बुरहानपुर जा रहा था जिसे आष्यार वाहन से पीछे कर धनगांव क्षैत्रान्तर्गत नारायण ढाबे के पास ओवरटेक कर अज्ञात 04 आरोपियो व्दारा मारपीट कर हाथ पांव बांधकर उसी आयशर वाहन से सुनषान जगह पर पटक दिया एवं आयशर वाहन व उसमे रखा विमल पाउच के 100 बैग कीमती 30 लाख रूपये एवं आयषर क्रमांक एमपी 13 जीए 6136 कीमती 10 लाख रूपये  का लूट कर ले गये। उक्त घटना की रिपोर्ट पर थाना धनगांव पर अपराध क्रण् 166/19 धारा 394 भादविका पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया।
 2. थाना छैगांवमाखन क्षैत्रान्तर्गत घटना दिनांक 13/10/19 को 04-05 अज्ञात आरोपी व्दारा बोलेरो पिकअप वाहन से ओवरटेक कर ट्रक ड्रायवर आरीफ एवं सेंकड ड्रायवर लालाराम के साथ मारपीट कर हाथ पांव बांधकर सुनसान जगह खेत मे पटक दिया एवं ट्रक क्रंण्एमपी 14 एलबी 1455 मे भरा 233 क्विंटल लहसून कीमती 45 लाख रूपये व ट्रक कीमती 25 लाख रूपये का लूट कर ले गये । उक्त रिपोट्र पर थाना छैगांवमाखन पर अपराध क्रमांक 279ध्19 धारा 394,34 भादविपंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया।
 3. तरीका वारदात. आरोपीगणो व्दारा हाईवे रोड पर रेकी कर अपने चार पहिया वाहन से  ट्रको का पीछा कर सुनसान जगह ओवरटेक कर वाहन को रोककर ड्रायवर क्लिीनर से मारपीट कर चाकू छुरे पिस्टोल की नोंक पर ड्रायवर क्लिीनर के हाथ पैर बांधकर जंगल मे फेंक देते है और ट्रक व ट्रक मे भरा सामान लूटकर आधे भाव मे बेच देते है ।
4. गिरफतार आरोपी. 
1. राजाराम पिता ओकारजी मालवीय उम्र 51 साल निवासी आरनीया जागीर थाना भौंरासा जिला देवास 
2. रमजानअली पिता मकसूद अली 29 साल निवासी सुभाष चौक मिर्जाबाग देवास तथा 
3. छोटे खान पिता शब्बीर उम्र 30साल निवासी  रसुलपुर थाना बावडिया जिला देवास 
4. मनोज पिता अम्बाराम सैनी जाति लोधी उम्र 30 साल निवासी  पिपलानी थाना सोनकच्छ जिला देवास
5. जप्त मश्रुका. थाना धनगांव अपराध क्रमांक 166/19 मे 
1. आयशर वाहन  क्रमांक एमपी 13 जीए 6136 कीमती 22 लाख रूपये
2. आयशर वाहन  क्रमांक एमएच 18 बीजी 3840 कीमती 22 लाख रूपये
3. आयशर वाहन  क्रमांक एमएच 18 बीजी 3841 कीमती 20 लाख रूपये 
4. विमल पाउच के 55 कटटे कीमती 16 लाख रूपये कुल कीमती 80लाख रूपये
5. एक देशी कटटा,एक कारतूस एवं एक छूरा 
थाना छैगांवमाखन अप क्रंण्279/19 धारा 394 भादवि
1. 233 क्विंटल लहसून कीमती 45 लाख रूपये 
2. ट्रक क्रमांक एमपी 14 एलबी 1455 कीमती 26 लाख रूपये कुल कीमती 71 लाख रूपये
6. पूर्व आपराधिक रिकार्ड.
1. थाना हयातनगर कर्नाटक अपराध क्रमांक 450/03 धारा 394,397,364,34 भादवि 
2. थाना अकनेरा जिला झालावाड राजस्थान अपराध क्रमांक 104/17 धारा 341,323,365,395 भादवि 
3. थाना शम्भुपुरा जिला चित्तौरगढ राजस्थान अपण्क्रण्35/07 धारा 395,347भादवि
4. थाना रहटगांव जिला हरदा अपण् क्रण् 263/19 धारा 406ए407 भादवि 
5. थाना भोरासा जिला देवास अपण्क्रण् 176/03 धारा 341,504,323,427,506 भादवि
प्रकरण मे गिरफतारशुदा  आरोपियो से पुछताछ कर शेष मश्रुका भी बरामद किया जावेगा ।
प्रकरण मे आरोपीगण को गिरफतार करने तथा लूटा गया मश्रुका बरामद करने वाली टीम को  पुलिस अधीक्षक खण्डवा डाँ शिव दयाल सिंह व्दारा नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...