शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

ओंकारेश्वर बांध के प्रभावितों का  जलसत्याग्रह शुरू 

ओंकारेश्वर बांध के प्रभावितों का  जलसत्याग्रह शुरू 



खंडवा , संजय चौबे ।   मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में डूब प्रभावितों की समस्याएं अभी भी मुहं बाएं खड़ी हैं। लिहाजा उन्हें अपने हक़ के लिए बार-आर
 आंदोलन करना पड़ता है।


शुक्रवार को आज जहाँ सारा देश दीपावली पर्व धनतेरस मन रहा है। वहीँ ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर बढ़ने के विरोध में नर्मदा बचाओ आंदोलन के नेतृत्व में डूब प्रभावितों ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। नर्मदा बचाओ आंदोलन प्रमुख आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम कामनखेड़ा में ये जल सत्याग्रह शुरू हुआ।आंदोलन प्रमुख अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक और जहां सभी लोग दीपावली की खुशियां मना रहे हैं।


वहीं ओमकारेश्वर बांध के प्रभावित परिवार शासन की विसंगति पूर्ण और और मानवीय नीतियों की वजह से काली दिपावली मनाने को विवश है। आंदोलित डूब प्रभावितों का कहना है कि समुचित पुनर्वास और अधिकार मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।चाहे इसके लिए हमारी जान ही क्यों न चली जाए।


ओंकारेश्वर बांध का जलभराव 193 से बढ़ाकर 196 मीटर तक किया जा रहा है। संगठन ने मांग की है कि लोगों का पुनर्वास एवं अनुदान अभी भी नहीं मिला है कई गांव में लोग अभी भी रह  रहे हैं, पानी भरने के कारण लोगों को भारी परेशानी होगी, इसलिए पानी नहीं भरा जाए ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...