सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

एस.आर.कुरैशी का आकस्मिक निधन.... हरदा जिले की अजीमुश्शान शख्सियत के धनी व्यक्ति के निधन पर गहरा दु:ख 

एस.आर.कुरैशी का आकस्मिक निधन....
हरदा जिले की अजीमुश्शान शख्सियत के धनी व्यक्ति के निधन पर गहरा दु:ख 


हरदा । हरदा जिले की अजीमुश्शान शख्सियत एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंदौर के पूर्व प्रंबधक जनाब हाजी शेख रशीद कुरैशी का इंदौर में आकस्मिक निधन हो गया ।
72 वर्षीय कुरैशी हसमुख मिलनसारिता के धनी व्यक्ति थे । कुरैशी का जन्म सन् 1947 को हरदा शहर के खेड़ीपुरा मे मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ । कुरैशी ने अपनी शिक्षा हरदा मे ग्रहण कर अपना लक्ष्य निर्धारित कर वन विभाग में कुछ समय अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए बैंकिंग के क्षेत्र में कदम रखा जहां उन्हें बेहतरीन कामयाबी की राह दिखाई दी ऐसे समय में उन्होंने वन विभाग को अलविदा कह स्टेट बैंक मे अपनी सेवाएं देते हुए हरदा सहित  धार ,  भोपाल , छिदंवाड़ा , सतना जिलों में अपनी अतुलनीय सेवाओं के माध्यम से आमजन को रोजगार दिलाने में महती भूमिका निभाई । उनके पुत्र शाहिद कुरैशी ने बताया कि पापा हमेशा अपने कार्य को महत्व देते थे । उन्होंने अपनी ईमानदारी और मेहनत से अपने परिवार को उच्च शिक्षा दिलाई यही उनकी सबसे बड़ी सफलता रही । खामोश मिजाज स्वर्गीय एस.आर.कुरैशी सदैव अपनी सेवाओं के लिए आज भी स्टेट बैंक परिवार में सम्मान के साथ याद किये जाते हैं । उनका हरदा जिले से गहरा संबंध रहा है उन्होंने अपना ज्यादा समय हरदा मे बिताया । ऐसे कर्मयोगी व्यक्तित्वं के धनी कुरैशी के निधन पर क्षेत्रीय विधायक कमलपटेल , पूर्व विधायक आर.के.दोगने , नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित स्थानीय पत्रकारों व सामाजिक बन्धुओ ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...