बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

असामयिक वर्षा से प्रभावित फसलों का कलेक्टर ने किया अवलोकन


बुरहानपुर  - जिले में विगत सप्ताह में असामयिक वर्षा होने के कारण ज्वार फसल प्रभावित होने की सूचना पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा ग्राम बंभाडा एवं धामनगांव रोड़ पर ज्वार फसल के खेतों का अवलोकन किया। ज्वार फसल पकने की अवस्था में है, जो कि वर्षा एवं हल्की हवा के कारण गिर गई है, जिसके कारण गिरी हुई तथा कटकर खेत में पडी ज्वार के भुटृो के दानों में अंकुरण हो गया है। कलेक्टर ने सर्वे कार्य हेतु राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि प्रभावित खेतों में जाकर फसल का मुआयना कर प्रभावित किसानों के प्रकरण बनायें जाये। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुरहानपुर श्री काशीराम बडोले द्वारा दल का गठन कर सर्वेक्षण कार्य प्रांरभ करा दिया गया हैं। कपास की फसल की पत्तियों में हल्का लालपन दिखाई दे रहा है, इस हेतु उप संचालक कृषि एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को सलाह दी गई कि कपास की फसल में जल घुलनशील उर्वरक 19ः19ः19 की मात्रा 100 ग्राम, माईक्रो न्युट्रीयेंट मिक्चर 25 ग्राम, कार्बनडिजम 40 ग्राम एवं एग्रोमाईसिन 2 ग्राम, प्रति पम्प 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। माईक्रो न्युट्रीयेंट मिक्चर में जिंक 3 प्रतिशत, बोरान 0.1 प्रतिशत एवं मैग्नीसियम 0.5 प्रतिशत की मात्रा ही उपयोग करने की सलाह दी। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्री काशीराम बडोले, उप संचालक कृषि श्री एम.एस. देवके, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री भूपेन्द्रसिंह सोलंकी, ग्राम बंभाडा के सरपंच श्री दिलीप तायडे, पटवारी श्री राहुल तोमर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री आर.के जायसवाल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...