मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

मसकोले बने आजाक्स जिलाध्यक्ष... जिला आजाक्स अधिकारी संगठन की बैठक सम्पन्न.....


हरदा :- अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी अधिकारी संगठन (अजाक्स ) जिला हरदा के जिलाध्यक्ष के संबंध में अजाक्स कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में जिले की हरदा, टिमरनी, खिरकिया,सिराली,  रहटगांव,हंडिया   तहसील से बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए । सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले का चयन निर्विरोध किया गया वही कार्यकारी जिलाध्यक्ष विष्णु पवार एवं जिला संरक्षक जी.आर. चौरसिया का चयन किया गया । रमेश मसकोले को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर अजाक्स संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्यों सहित स्नेही जनों ने बधाई दी इस अवसर पर आत्माराम सावरे सीएमओ खिरकिया, ब्लॉक अध्यक्ष जोहनसिंह परते रहटगांव, देवी दयाल सिंगोरे खिरकिया, कुलदीप कलोसीया हरदा, तुकाराम चोरे  टिमरनी, भुजराम बजानिया हंडिया, संभागीय सचिव रामचंद्र सावरे,  महिला प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष सीमा निराला, उषा सांवरे, प्रिया जादव, ब्रज माला प्रधान, जसोदा मेहता, अनसुइया सोलंकी,  पूनमचंद घाटे, पी. सी. पोर्ते, चंद्रप्रकाश भलावी, जी. डी. दुधे, एच. आर. मंडराई, सुनील चोरे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।प्रभुदयाल पीपलोदे
अजाक्स जिला सचिव हरदा ने उपरोक्त जानकारी दी है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...