*भगवानपुरा ।* ग्राम थरड़पुरा के कांग्रेसी नेता एवं सरपंच प्रतिनिधि रेसला भाई की पत्नी गीताबाई 44 वर्ष का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थी। अंतिम संस्कार शाम को गौमुख नदी तट पर किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी सहित जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।