मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

नगर में सरकारी कालेज खोलने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


खिरकिया।शहर में सरकारी कॉलेज खोलने तथा वर्तमान अनुदान प्राप्त प्राइवेट कॉलेज को शासकीय किए जाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित मंगलवार को 5 हजार हस्ताक्षरों से युक्त एक ज्ञापन एसडीएम वीपी यादव को दिया गया।ज्ञापन में बताया गया है कि खिरकिया शहर तहसील, विकासखण्ड तथा अनुविभागीय मुख्यालय होने के बावजूद सरकारी स्तर पर उच्च शिक्षा से वंचित हैं।यहां हरदा जिले की खिरकिया तथा सिराली और खण्डवा जिले की किल्लोद तथा हरसूद ब्लॉक के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सबसे नजदीकी शहर खिरकिया ही है।लेकिन यहां सरकारी कॉलेज नहीं होने से विद्यार्थियों को अन्य शहरों में जाना पड़ता है।जिससे उनका धन एवं समय भी बर्बाद होता है।ज्ञापन देने वालों में हस्ताक्षर अभियान के संयोजक अनुरूप बायवार, प्रवीण राजू अग्रवाल, देवेंद्र दरबार, अनिल मुणोत, महेंद्रसिंह खनूजा, सुनील निलोसे, रीतेश माहेश्वरी, रिंकू तिवारी, संजयसिंह चौहान, योगेश नागड़ा ,अधिवक्ता दीपक सोनी एवं गौरीशंकर राय, आशीष अग्रवाल, विजय सोमानी, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...