सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

कलेक्टर श्री कौल की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न*  *बोरी बंधान कार्य की सफलता पर कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल मीटिंग में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने जलसंरक्षण एवं जल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से एक माह से ताप्ती नदी के राजघाट पर किए जा रहे बोरीबंधान कार्य के सफल होने पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।  
    बैठक मे अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री कौल ने समय-सीमा की बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं उन्हें समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। माह जनवरी की सीएम हेल्पलाईन ग्रेडिंग में बुरहानपुर जिला राज्य में आंठवे नंबर पर आने पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने नाराजगी व्यक्त की गई कि कार्यक्षमता परिपूर्ण होने पर भी अपनी क्षमता का आप लोगो के द्वारा उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिले को हमेशा टॉप फाइव में रहना चाहिए, जो कि आज चिंता का विषय है। सी.एम. हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक रहे, यह समस्त जिला अधिकारी सुनिश्चित करें। 
    जिले में आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण की सूचीवार समीक्षा की कि किन-किन स्थानों पर आंगनवाड़ी केन्द्र बनाये जाने है तथा किन स्थानों पर भूमि संबंधी व्यवस्था नहीं है उन्हें चिंन्हित करें साथ ही जहा भूमि संबंधी समस्या है वहां सरकारी स्कूल के उपर ही बिल्डिंग बनाये तथा नीचे आंगनवाडी केन्द्र संचालित करवाये। सोलर पंप योजना के तहत एक सोलर पंप कलेक्ट्रेट में लगवाये जिससे लोगों को इसके संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकेंगी इसे लगवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...