मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

हरदा जिले से 58 मज़दूरों को प्रशासन द्वारा बसों से घर भेजा गया.....


हरदा 28 अप्रैल /राज्य शासन द्वारा लॉकडाऊन में फंसे मज़दूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। मंगलवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय हरदा से प्रदेश के विभिन्न जिलों के 58 मज़दूरों को 2 बसों द्वारा रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी के 26, मंडल के 3, शहडोल के 4, उमरिया के 3, सागर के 5, सिवनी के 4, नरसिंहपुर के 1, दमोह के 5 एवं पन्ना के 7 व्यक्तियों को 2 बसों द्वारा उनके गृह जिलों में भेजा गया है। इनमें से अधिकतर मज़दूर महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से हरदा पहुंचे थे। जिला प्रशासन द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में इनके ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। आज दोपहर बाद इन सभी को बसों में बिठाकर घर भेजा गया। अपने घर लौटने की खुशी सभी के चेहरों पर देखी जा सकती थी।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...