मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

अपने घरों पर पहुंचाये जाने की जानकारी मिलते ही लोगों के चेहरों पर आयी रौनक, भिण्ड जिले के निवासियों की स्क्रीनिंग एवं जांच उपरांत अपने गंतव्य स्थल पर बसों के माध्यम से किया रवाना


बुरहानपुर   (मेहलका अंसारी) उल्लेखनीय है कि संपूर्ण भारत वर्ष में वर्तमान में कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है, जिससे संपूर्ण भारत वर्ष में लॉकडाउन 3 मई 2020 तक घोषित किया गया है। जिससे कई ऐसे मजदूर, नागरिक तथा आमजन जो अन्य जिलो एवं प्रांतो में फंसे हुए है कि सहायता के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है।



इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के दिये गये निर्देशानुसार अन्य जिलों एवं अन्य प्रांतो से जिला बुरहानपुर में लॉकडाउन होने के कारण फंसे हुए लोगों को जिसमें बच्चें, महिलाएं एवं पुरूष शामिल है को उनके गंतव्य स्थल पर पहुंचाये जाने का कार्य निरंतर जारी है। इस प्रयास में आज भिण्ड जिले के निवासियों की स्क्रीनिंग एवं जांच उपरांत अपने गंतव्य स्थल पर लगभग 80-90 नागरिकों को बसों के माध्यम से रवाना किया गया। इस अवसर अपने गंतव्य स्थल पर जाते हुए नागरिकों के चेहरो पर एक अलग ही रौनक देखी गई। नागरिकों ने जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...