मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कंटेनमेंट क्षेत्र में 14 दिनों तक जारी रहेंगा सर्वे, यहाँ से 46 संपर्क व्यक्तियो की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री ली गई और सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिए इंदौर भेजे गये।


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 27 में कोविड़ 19 पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 टीमो गठन कर 14 दिनो तक सक्रिय सर्वेलेंस जारी रखने के आदेश जारी किये है।



मंगलवार को टीमो द्वारा 180 घरो का सर्वे कर 1067 जनसंख्या की स्क्रीनिंग की गई। 5 मरीजो को सामान्य बुखार सर्दी के लक्षण मिलने पर तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। मंगलवार को रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने सदस्यांे जिसमे डॉ प्रतीक नबलखे, डॉ गौरव थावानि, रविंद्रसिंह, सुनील कुर्मी, कमलेश सवाल आदि द्वारा 46 संपर्क व्यक्तियो की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री ली गई और सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिए इंदौर भेजे गये।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...