गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

खंडवा कोविड19 अपडेट्स , कुल 46 रिपोर्ट निगेटिव, 1 कोरोना संक्रमित खण्डवा में तथा 1 पॉजिटिव मरीज की इंदौर में मृत्यु हुई


खण्डवा 30 अप्रैल, 2020 - गुरूवार को कोरोना के संदिग्ध मरीजों के कुल 38 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। खण्डवा जिले से कोरोना संक्रमण संबंधी जांच के लिए अब तक कुल 432 मरीजों के सेम्पल प्रयोगषालाओं को भेजे गए, जिसमें से 328 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि आज कोरोना पॉजिटिव 1 मरीज श्री शेख रहीम उम्र 65 वर्ष की मृत्यु खण्डवा में हो गई तथा इंदौर में उपचाररत 1 अन्य पॉजिटिव मरीज श्री रंजन कानूनंगो की भी कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है। इस तरह अब तक कुल 5 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। जिले के कुल 31 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक संक्रमण मुक्त होकर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। अब तक जिले में कुल 46 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव तथा 283 रिपोर्ट निगेटिव आईं है, कुल 102 रिपोर्ट आना अभी शेष है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि गुरूवार को कोरोना जांच की कुल 46 रिपोर्ट प्राप्त हुई, सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को 1 व्यक्ति की होम क्वारेंटाइन की अवधि पूर्ण हो चुकी है तथा 29 व्यक्तियों को गुरूवार को होम क्वारेंटाइन किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...