बुधवार, 29 अप्रैल 2020

अलीसर का हुआ निधन...... हरदा जिले की अजिमुश्यान शख्सियत......


हरदा।  सैयद सरफराज अली सर का आज दोपहर 1बजे निधन हो गया ।83 बर्षीय सरफराज खान पिछले कई दिनों से बीमार थे ।अली सर के नाम से विख्यात सरफराज खान ने शिक्षा के माध्यम से हरदा जिले में अपनी पहचान बनाई । उनका स्थानीय पल्स मे इलाज चल रहा था । मालुम हो कि अली सर सादगी और सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी थे ।उन्होंने अनेक कार्यकाल के दौरान आलमपुर प्राथमिक विद्यालय सहित हरदा के लाल स्कूल में अपनी सेवाएं प्रदान कर सेवानिवृत्त हुए  उनके कुशल मार्गदर्शन में फरहत सराय स्थित मस्जिद के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों मे हमेशा सहभागिता निभाते रहे हैं ।परिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार  उनकी नमाज़े जनाजा 10 बजे बाद नमाज़ तरावीह के अदा की जायेगी। इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलयहे राजेऊन।स्थानीय समाजसेवी साहिल खान मुन्ना पेंटर , बशीर मंसूरी , अली राशिद, फुरकान सोसायटी अध्यक्ष अनवर मोहम्मद फारूकी  मुम्मताज गुरूजी , दिलावर खान , सैयद आबिद अली ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए खिराजे अकीदत पेश की है ।  
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...