मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कलेक्टर ने शहर में अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर स्थापित कर अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

 


बुरहानपुर  -(मेहलका अंसारी) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा बुरहानपुर शहर में कोविड-19 के संक्रमण के पॉजिटीव केस आने से उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने बुरहानपुर की आमजन एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्रान्तर्गत से संभावित संक्रमित आने वाले लोगों को क्वारंटाइन पर रखने हेतु महामारी अधिनियम, 1897 के तहत बुरहानपुर जिले के प्रायवेट धर्मशाला मैरेज हॉल तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अधिग्रहित कर क्वारंटाइन संेटर के रूप में स्थापित किये है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने इंदिरा कॉलोनी स्थित श्रीकृष्ण मंगल परिसर में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अतिक अली मो.नं. 79870-00180 की ड्यूटी लगाई है।
ऽ इंदिरा कॉलोनी स्थित राजस्थानी भवन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री अभिलाष मरावी मो.नं. 88176-48241
ऽ रास्तीपुरा स्थित गुर्जर भवन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री राजेश अलावा मो.नं. 91112-97083
ऽ लालबाग स्थित बारी समाज मंगल भवन में कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री जितेन्द्र रावत मो.नं. 94795-48523
ऽ सिंधीबस्ती स्थित झुलेलाल धर्मशाला मंगल भवन में मत्स्य विभाग के सहायक मत्स्य अधिकारी श्री अजय शक्ति भट्नागर मो.नं. 94250-68490
ऽ रेस्ट हाउस के के पीछे स्थित वास्तु शिल्प गेस्ट हाउस में उद्यान विभाग के उपसंचालक श्री आर.एन.एस.तोमर मो.नं. 98270-18994
ऽ राजीव वार्ड स्थित संकलपंच गुजराती धर्मशाला में पीएचई एसडीओ श्री कपिल धवन।  
ऽ रूईकर वार्ड स्थित सूर्यवंशी समाज भवन में जलसंसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री श्रीमती उमा गुप्ता मो.नं. 9407223138
ऽ राजघाट रोड़ स्थित अग्रसेन भवन में खनिज अधिकारी सुश्री सोनल तोमर मो.नं. 94799-31997
ऽ सिंधी बस्ती स्थित सिंधी ट्रस्ट भवन में खनिज निरीक्षक श्री सतीश नागले मो.नं.78283-38337
ऽ प्रतापपुरा स्थित लक्ष्मी विलास में पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री पीपल बंुदेला मो.नं. 98938-88337
ऽ शिकारपुरा स्थित जिव्हेश्वर भवन में नगर निगम के लेखाधिकारी श्री बसंत पाटील मो.नं. 94068-17722
ऽ लालबाग स्थित दशमेश धर्मशाला में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री लखनलाल अग्रवाल।
ऽ नेहरू स्टेडियम के समीप स्थित कलचुरी समाज भवन में आरईएस विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुनिल बोदडे़ मो.नं. 99774-57101
ऽ गणपति नाका स्थित सईदा हॉस्पिटल बुरहानपुर में उप पंजीयक श्री सुरेन्द्र कोरी मो.नं. 97548-82976
ऽ जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री कोमल उईके की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी लॉजिस्टिक एवं नोडल अधिकारी उक्त अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर में पर्याप्त बैड की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। सेनेटाईज्ड कर पर्याप्त डिस्टेंट के अनुसार बैड लगवाना सुनिश्चित करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...