बुधवार, 29 अप्रैल 2020

आरटीआई एक्टीविस्ट राजेंद्र के गुप्ता ने प्रशासन से कब्रस्तान और मुक्तिधाम मे केमरे लगाने और निगरानी करने की माँग की

*इंदौर, भोपाल, जबलपुर, धार सहित शहरों में 29/04/20 को कोरोना संक्रमण की स्थिति*


*(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*


कब्रस्तान और मुक्तिधाम मे केमरे लगाने और निगरानी करने की माँग


सरकारी आँकड़ो के हिसाब से मध्यप्रदेश में सबसे अधिक इंदौर में 1,476 पॉजिटिव पाए गए जिसमें से 1,193 स्थिर , 41 गंभीर, 65 की मृत्यु हो चुकी है और 177 स्वस्थ्य हुए है, कुछ अब भी एहतियातन कोरन्टीन किए गए। भोपाल में 483, उज्जैन में 127, खरगौन में 70, जबलपुर में 78, धार में 48 कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।


*कब्रस्तान और मुक्तिधाम मे केमरे लगाने और निगरानी करने की माँग*


इंदौर के एक पत्रकार-RTI कार्यकर्ता आर.के.गुप्ता ने Email और वाट्सएप पर अधिकारियों को सुझाव भेज कर कब्रस्तान और मुक्तिधाम मे केमरे लगाने और निगरानी करने की माँग की है। माँग का आधार बताया है कि, जनता में अविश्वास और शंका उत्पन्न हो रही है कि, लोग प्रशासन के द्वारा बार-बार निर्देश/आदेश जारी करने और उपचार सुविधाएँ देने के बाद भी चुपचाप घरों पर ईलाज करवा रहे है। सोशल मीडिया पर चोरी-छुपे दफनाने और दाहसंस्कार करने के वीडियो और संदेश चलने की पुष्टि करने के लिए इंदौर, भोपाल, उज्जैन और जबलपुर सहित उन शहरों के कब्रस्तान और मुक्तिधाम मे केमरे लगाने और निगरानी करने की माँग की है, जिन शहरों में कोरोना पॉजिटिव लगातार बढ़ रहे है, जो शहर लगभग स्टेज 3 के क़रीब है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...