बुधवार, 29 अप्रैल 2020

खंडवा। कोरोना से जंग जीत कर निकले, तो कलेक्टर व एस.पी. ने बरसाये फूल संक्रमण मुक्त हुए 19 कोरोना विजेता अस्पताल से अपने घरों को गए

 


खण्डवा 29 अप्रैल, 2020 -  कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की लगातार 2 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर से बुधवार दोपहर में छुट्टी दे दी गई। इस अवसर पर जैसे ही ये 19 कोरोना विजेता अस्पताल के गेट अपने घर जाने के लिए से बाहर निकले तो वहां पहले से मौजूद कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. षिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, आरएमओ डॉ. शक्ति सिंह व एपिडियोमोलॉजिस्ट डॉ. योगेष शर्मा ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया तथा पुष्पवर्षा कर उन्हें एम्बूलेंस से घर के लिए विदा किया। सभी कोरोना विजेताओं ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाओं तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। सभी कोरोना विजेताओं ने अस्पताल के डॉक्टर्स व मेडिकल स्टॉफ का आभार प्रदर्शन किया। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने सभी कोरोना विजेताओं को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी। सभी कोरोना विजेताओं को घर जाते समय सेनिटाइजेषन के लिए मेडिकल किट भी दी गई।


कोरोना विजेताओं ने अस्पताल के स्टॉफ की तरक्की की दुआ की और व्यवस्थाओं की सराहना की
जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर से जैसे ही 19 कोरोना विजेता डिस्चार्ज होकर बाहर आए तो उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर में प्रायवेट नर्सिंग होम की तरह बेहतर व्यवस्थाएं है। उन्होंने इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया और अस्पताल के डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ के व्यवहार की सराहना करते हुए सभी की तरक्की की दुआ की।
ये 19 कोरोना विजेता अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए


जिन लोगों को आज कोरोना संक्रमण से मुक्ति होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, उनमें सलीम सरवन्नार उम्र 23 वर्ष, सेफ फैयाज उम्र 32 वर्ष, मोहम्मद वसीम उम्र 37 वर्ष, हनीफ खान उम्र 69 वर्ष, सुफियान खान उम्र 23 वर्ष, मोहम्मद यूनूस उम्र 48 वर्ष, जहुर खान उम्र 70 वर्ष, मोहम्मद लुकमान उम्र 35 वर्ष, मोहम्मद इकराम उम्र 30 वर्ष, शेख फरीद उम्र 57 वर्ष, मकसूद खान उम्र 70 वर्ष, मोहम्मद सईद खान उम्र 42 वर्ष, मोहम्मद इदरीष उम्र 41 वर्ष, शेहबाज खान उम्र 45 वर्ष, राधेष्याम मालवीय उम्र 50 वर्ष, विजय तिवारी उम्र 40 वर्ष, मनीषा पटेल उम्र 35 वर्ष, कासीम उम्र 20 वर्ष, पदमा मसानी उम्र 20 वर्ष शामिल है।


कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नागरिकों से की अपील
कोरोना विजेताओं को डिस्चार्ज करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नागरिकों से अपील की कि जुकाम, खांसी व श्वास लेने में तकलीफ जैसे लक्षण होने पर तुरंत जिला अस्पताल के ओपीडी में आकर डॉक्टर्स को दिखायें। यदि सेम्पल लेने की आवष्यकता होगी तो कोरोना सेम्पल टेस्ट भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने में कोई समस्या हो तो कॉल सेंटर के 104 नम्बर या 181 सीएम हेल्पलाइन के नम्बर पर फोन कर सूचित करें, ताकि तत्काल अस्पताल लाने की व्यवस्था की जा सके। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि बीमारी के लक्षण दिखते ही उपचार करायें, बीमारी को छुपाये नहीं, क्योंकि जब कोरोना संक्रमण गंभीर रूप ले लेता है तो स्थिति संभालना कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जुकाम, खांसी व श्वास लेने में तकलीफ के लक्षण होने पर निजी चिकित्सालयों में इलाज न करायें, बल्कि सरकारी अस्पताल में करायंे, ताकि आवष्यकतानुसार उनकी बेहतर देखभाल की जा सके।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...