बुधवार, 17 जून 2020

चोरी के तीन आरोपीयों का जमानत आवेदन निरस्त

सुरेश कुमार नरगावे एडीपीओ शाजापुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार न्यायालय जेएमएफसी महोदय शाजापुर द्वारा आरोपीगण देवकरण पिता पिरूलाल उम्र 38 वर्ष निवासी केथलाय, सागर पिता कनीराम उम्र 45 निवासी बोलाई, मनीष पिता नारायण उम्र 19 वर्ष निवासी बोलाई थाना अकोदिया का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया । दिनांक 14 जून 2020 एवं 15 जून 2020 की रात्री में केथलाय सोसायटी के गेहू उपार्जन केंद्र में रखी गेहू की कट्टी में से 13 कट्टी गेहू जिनमें कुल साढे 6 क्विंटल गेहू था को चुराकर ले जाने पर आरोपीगण का नाम संदेही में फरियादी मनोहर सिंह सिसोदिया जो केथलाय सोसायटी का प्रबंधक है ने थाना अकोदिया में घटना की रिपोर्ट लिखाते समय लिखाया था । जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...