बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

ज्यादती के आरोपी को दस वर्ष का सश्रम कारावास

 राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं 3/4, 5/6 पास्को 3(2)(V) में फैसला सुनाते हुये आरोपी दिनेश (परिवर्तित नाम) को दस वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5 हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया है।

                       अभियोजन का प्रकरण संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 27.07.2019 को फरियादी ने अपनी लडकी के गुम हो जाने की रिपोर्ट थाना शहर ब्यावरा में दर्ज कराई जिसके आधार पर अपराध की कायमी की गई। अपहर्ता को दस्तयाब किया गया जिसके उपरांत पीडिता बालिका के पुलिस कथन लेख किये गये जिनमें पीडित बालिका ने बताया कि अभियुक्त उसे बहलाफुसलाकर ले गया था और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है। तब बलात्संग एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया। प्रकरण की विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। विचारण के दौरान पीडित बालिका सहित अभियोजन साक्षियों के कथन लेख किये गए। 


              अभियोजन की ओर से प्रकरण में विशेष लोक अभियोजक श्री आलोक श्रीवास्तव राजगढ ने पैरवी की। माननीय न्यायालय द्वारा अपने निर्णय में आरोपी दिनेश (परिवर्तित नाम) को दोषी पाया गया है। इस प्रकार प्रकरण की परिस्थिति एवं अभियोजन की साक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुये न्यायालय ने आरोपी दिनेश (परिवर्तित नाम) को कुल दस वर्ष के कारावास एवं 5 हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया है।


गुरुवार, 8 जुलाई 2021

कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में आरोपी को दो वर्ष की सजा और अर्थदण्ड

 छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद के साथ एक हजार रुपए के जुर्माना की सजा दी है।

अभियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 27 जून 2019 को समय 15ः30 बजे के लगभग फरियादी गनेशा अहिरवार अपने खेत नया कुआं ग्राम डिकौली पर चिरोल के पेड़ की छटाई कर रहा था। जिसकी डाली बिजली के तार पर गिर गई, जिससे आरोपी कोमल अहिरवार के बिजली का तार गिर गया इसी बात पर आरोपी कोमल और कल्ला अहिरवार ने गालियां दी और फरियादी के मना करने पर आरोपी कोमल ने कुल्हाड़ी उसके सिर में माथे के उपर मारी जिससे खून निकल आया और सिर की हड्डी टूट गई तथा कुल्हाड़ी की मूंद सीने में लगी। उसकी भाभी अनीता बचाने आयी तब कल्ला, भाभी को मारने दौड़ा और दोनों ने गाली देते हुये कहा कि बिजली का नया तार डाल देना नहीं तो जान से मार देंगे जिसकी रिपोर्ट थाना गुलगंज में लेखबद्ध की गई।

अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक/एडीपीओ अजय मिश्रा ने पैरवी करते हुए पक्ष रखा। बिजावर द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मनीष शर्मा की अदालत ने आरोपी कोमल अहिरवार को दोषी ठहराते हुये, भादवि की धारा 325 में 02 वर्ष के कठोर कारावास के साथ 1 हजार रुपए के जुर्माना की सजा सुनाई।

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 21 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन, जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?, कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 21 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन,

 जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,  

कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

सोमवार, 1 मार्च 2021

आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रम्भापुर में संचालकों के चुनाव के बाद निविरोध चुने गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्था के प्रतिनिधि* *रम्भापुर सोसाइटी के अध्यक्ष बने कमलसिंह हाडा (भुंडीया )*



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*



झाबुआ - जिलें के मेघनगर के ग्राम रम्भापुर में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के संचालको के चुनाव 25 फरवरी को सम्पन्न हुवे थे जिसमे 11 सीटो पर भाजपा के 11 उम्मीदवार विजय हुवे थे इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को कड़ी हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद आज सोमवार को  आदिम जाती सेवा सहकारी सेवा संस्था पर अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,एवं अन्य संस्थाओ में भेजे गए प्रतिनिधियों के चुनाव किया गया जिसमे सभी प्रत्याशी निविरोध्र चुने गए ! निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ,के मार्गदर्शन में चुनाव सपन्न हुवे !


इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह घोती , महामंत्री प्रफुल्ल गादिया,चुनाव प्रभारी श्यामा ताहेड,मदरानी मंडल अध्यक्ष सेवा डामोर,भी पहुचे इस अवसर निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में कमलसिंह पिता रूपसिंह हाडा,उपाध्यक्ष श्री मती कोशल्या बाई,उपाध्यक्ष रूपा हकु भूरिया,जिला सहकारी केन्द्रीय बेंक मर्यादित प्रतिनधि के रूप में राजमल पडियार,थोक उपभोक्ता भंडार प्रतिनधि झाबुआ जशवंत सिंह पूंजा,मनहर प्रिंटिग प्रेस झाबुआ प्रतिनिधि मीकु समसू,जिला सहकारी संघ मर्यादित झाबुआ प्रतिनधि गांजू पिता कालिया मुनिया,इप्को नई दिल्ली प्रतिनधि गोमत सिंह पालिया,कृभको नाइ दिल्ली प्रतिनिधि गोमत सिंह दवाला

, विपणन सहकारी संस्था मर्यादित मेघनगर प्रतिनिधि वल्लु पिता वेस्ता भूरिया,संचालक झितु बाई मेसुल को चुना गया ! इस अवसर पर भजपा नेता रामसिंह मेरावत , नरवर हाडा , प्रेम बसोड ,प्रताप बारिया,केलाश सेह्लोत,दशरथ घोती,दिनेश ख्तेडिया,नानुराम नायक,महताब डामोर ,रमसू  पारगी , बसु मुनिया , बलवंत हाडा , बाबु पारगी ,रमेश पारगी , सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी विजय प्रत्याशी को बधाई दी !

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

जिला स्तरीय प्रथम बॉक्सिंग कंपटीशन का हुआ समापन बॉक्सिंग खिलाड़ी विजेंद्र सिंह, मैरीकॉम जैसी ऊंचाइयों को छुए -----पुलिस अधीक्षक



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*


झाबुआ - चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय परिसर में शनिवार देर शाम ओपन जिला स्तरीय प्रथम  बॉक्सिंग कंपटीशन आयोजन का समापन हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से आयोजन के अध्यक्षता के लिए झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता विशेष अतिथि के रुप में उमंग सक्सेना , निलेश भानपुरिया उपस्थित रहे।झाबुआ में प्रथम बॉक्सिंग टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया।


इस आयोजन में जिले के 100 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया अलग अलग भार वर्गों में दो दिवशीय 50 मुक़ाबले हुए।इन मुक़ाबलों में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को शील्ड व द्वितीय आने वाले खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया गया। समापन के अवसर पर एस पी आशुतोष गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बॉक्सिंग के बहुत अवसर है।देश मे हॉकी कबड्डी के साथ-साथ बॉक्सिंग में भी हमारे झाबुआ जिले से कई हुनरमंद चेहरे राज्य एवं नेशनल लेवल पर खेल सकते हैं। बस जरूरत है तो सही समय पर उन्हें उचित मंच एवं खिलाड़ियों के हुनर की पहचान कर उन्हें ट्रेनिंग देने की। आने वाले समय में बॉक्सिंग को लेकर पुलिस विभाग द्वारा खेल भावना को देखते हुए हर संभव मदद की जाएगी।


*इन खिलाड़ियों ने रिंग में दिखाया दम ओर जीते*


 20 किलोग्राम वेट वर्ग में प्रथम मयंक हरीश राठौड़ द्वितीय -राधेश्याम खराड़ी रहे। 30 किलोग्राम वेट वर्ग में उद्देश्य अर्जुन डाबर प्रथम रहे। 40 किलोग्राम वेट वर्ग में प्रथम सत्यम शेतान भूरिया झाबुआ व द्वितीय - कार्तिक रमेश भूरिया झाबुआ रहे। वेट 50 किलो वर्ग में प्रथम चिराग महेंद्र सिंह भिंडे झाबुआ द्वितीय - तरुण अर्जिन सिंह डाबर रानापुर रहे। 50 किलो वेट वर्ग में फेजन शेख प्रथम व 42 किलो वेट में प्रथम आशीष राजेश गरवाल द्वितीय - आनन्द  लक्ष्मण बामनिया रहे। 56 किलो वेट में प्रथम रशिमकांत कांतिलाल भूरिया झाबुआ द्वितीय - बबलू कालिया परमार पारा रहे। 44 किलो वेट में प्रथम रिषि ईतेश खतेडिया व द्वितीय - अनुराग पीटर भूरिया झाबुआ रहे। 40 किलो फीमेल बॉक्सिंग में प्रथम शाहीन जाकिर व द्वितीय - गायत्री पाटीदार रही। 40 किलो फीमेल में प्रथम ईशा रितेश मेडा झाबुआ द्वितीय - प्रियंका मचार थांदला।


46किलो में प्रथम तनीषा अनिल गरवाल थांदला द्वितीय -  मधुबाला किशन डाबर राणापुर रही। 60 किलो ग्राम में प्रथम शरोज गुड़िया झाबुआ सब जूनियर प्रथम - प्रियंका किशन डाबर राणापुर द्वितीय - मंजुला राजू डावर रानापुर रही।लिटिल बॉक्सिंग में  प्रथम - हंशिका अमरीश भावसार झाबुआ द्वितीय -  साक्षी करू अजनार रानापुर रही।56 किलो ग्राम वेट वर्ग में प्रथम आशीष पुनिया भूरिया झाबुआ द्वितीय - मयंक मुजाल्दा रानापुर रहे। 64 किलो ग्राम वेट में मोहित सुनील सिंगाड़ द्वितीय - उमेर जहूर मकरानी रानापुर रहे। 91 किलोग्राम वेट में प्रथम हिमांशू भामदरे रहे। बेस्ट बॉक्सर प्रभाव सिंह एस बी आई रानापुर प्रथम रहे। बेस्ट बॉक्सर - नंदिता सुनील झाबुआ द्वितीय - रक्षा राजेश पाटीदार रही। प्रतियोगिता समापन के दौरान सभी अतिथियों का स्वागत किया मुक्केबाज़ी के सैकड़ों शौक़ीन सुबह शाम को छह बजे तक इस प्रतियोगिता को देखकर तालियाँ बजाते रहे तथा खिलाड़ियों का सम्मान करते रहे।

पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता उमंग सक्सेना निलेश भानपुरिया द्वारा मैच विनर खिलाड़ियों को शील्ड एवं विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप शील्ड  झाबुआ पुलिस को दी गई ।वहीं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप शील्ड झाबुआ बॉक्सिंग संघ को दी गई। बेस्ट बॉक्सर का खिताब उमरकोट चौकी प्रभारी महेश भामदरे को दिया गया। बॉक्सिंग संघ झाबुआ द्वारा श्री मान को प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया।


*बॉक्सिंग कंपटीशन हुनर को लेकर सहयोग*


पुलिस अधीक्षक आशुतोष के सौजन्य से कंपटीशन में जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को शील्ड ट्रॉफी एवं मेडल दिए गए। वही शानदार आयोजन को देखते हुए सोना ट्रांसपोर्ट द्वारा नगदी राशि आयोजन समिति को बेहतर आयोजन करने के लिए दी गई।खेलों में अत्यधिक रुचि रखने वाले समाजसेवी उमंग सक्सेना द्वारा बॉक्सिंग कंपटीशन में रेगुलर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को बॉक्सिंग किट उपलब्ध कराने की बात कही गई। बॉक्सिंग कंपटीशन में  एन आई एस रेफरी  के रूप में अजय राओरिया जिला अलीराजपुर एवं  एन आई एस गौरव ठाकुर आगरा उत्तर प्रदेश से विशेष रूप से उपस्थित हुए। आयोजन में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष सुनील वाजपेई सचिव दिनेश खराड़ी उपस्थित रहे आयोजन की मुख्य व्यवस्थापक सहयोग का किरदार संचालक महेश भामदरे ने किया आभार कोच दिनेश खराड़ी ने माना।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

बुरहानपुर जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, संदिग्धों को पकड़कर की जा रही है कडी पूछ-ताछ


 बुरहानपुर- महिलाओ पर हो रहे अपराध को लेकर पुलिस पुरी तरह से सजग नजर आ रही है। बुरहानपुर जिले के  देढ़तलाई में कल मानसिक रूप से निःशक्त महिला के प्रसव के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।


जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा ने आज उपस्वास्थ्य केंद्र परेठा पहुंच कर विक्षिप्त महिला का हाल जाना।तथा संदिग्धों को पकड़ने एवं अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए।देढ़ तलाई चौकी प्रभारी श्री राठौड़ ने बिना देरी किये दो संदिग्धों को पकड़ लिया।

संदिग्ध व्यक्ति देढ़तलाई निवासी  बताया जा रहा है।जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। और एस डी ओ पी जयपाल सिंह राठौर नेपानगर,टी आई  केपी धुर्वे,  एसआई  जयपाल सिंह  राठौर, ने ग्राम देड़तलाई घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया ।


गांव वालों ने बताया की एक और महिला जो कि मानसिक तौर पर पीड़ित है  एसडीओपी यशपाल सिंह राठौर ने  कहा कि महिला के सगे संबंधी को बुलाकर जानकारी ली कहां जल्दी प्रशासन इसे स्वास्थ्य केंद्र भेजेंगे।


दो आरोपियों को पकडा है उनसे कडी पूछ-ताछ की जा रही है। 

के पी धुर्वे 

थाना प्रभारी खकनार

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

जबरदस्ती ले जाकर खोटा काम करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 10 हजार रू. का अर्थदण्ड



माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सो  एक्ट) मण्डलेश्वर द्वारा नाबालिग को जबरदस्ती ले जाकर खोटा काम करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10 हजार रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि पीडिता अपने मामा के घर छुट्टियों में आई थी।


जब पीडिता अपने मामा की लडकी के साथ खेत से काम करके वापस घर आ रही थी तभी शाम करीब 5:30 बजे मिर्जापुर मातमुर रोड पर पुलिया के पास पीछे से आरोपी संजय मोटरसायकल से आया और पीडिता को जबरदस्ती पकडकर मोटरसायकल पर बिठाने लगा तो पीडिता और उसके मामा की लडकी चिल्लाने लगी तभी वहॉं आसपास काम करने वाले लोग भी आ गये। बीच बचाव करने आयी पीडिता के मामा की लडकी को आरोपी ने थप्पड मारे और बोला कि तू हट जा नहीं तो तुझे भी उठाकर ले जायेंगे। आरोपी संजय पीडिता को उठाकर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती  खोटा काम किया। उक्त  घटना की रिपोर्ट पीडिता के मामा की लडकी ने पुलिस थाना महेश्वर पर दर्ज कराई। पुलिस थाना महेश्वर द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर आवश्यक अनुसंधान पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय मण्डलेश्वर में प्रस्तुत किया जहां माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) मण्डलेश्ववर द्वारा आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10 हजार रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक मण्डलेश्वर प्रदीपसिंह अलावा द्वारा की गई।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...