रविवार, 22 सितंबर 2019

बैंक अधिकारी 26 -27 को दो दिवीसीय हड़ताल पर लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, नवरात्र पर ATM में होगी कैश की किल्लत?

बैंक अधिकारी 26 -27 को दो दिवीसीय हड़ताल पर लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, नवरात्र पर ATM में होगी कैश की किल्लत?


 


मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ के लगभग 16 हजार से भी अधिक अधिकारी हिस्सा लेंगे


भोपाल। देशभर के 18 वाणिज्यिक बैंकों के चार अधिकारी संगठनों ने आगामी 26 - 27 सितम्बर को अपनी जायज मांगों एवं सरकार की बैंकिंग विरोधी नीतियों को लेकर दो दिवसीय हडताल पर जाने का निश्चय किया है। हड़ताल में म.प्र. एव छ.ग. के लगभग 16 हजार से अधिक अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस हड़ताल से म.प्र. और छत्तीसगढ में लगभग 4 हजार से अधिक शाखाएं पूर्णत: बंद रहेगी। 
हड़ताल के कारणों पर प्रकाश डालते हुए सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस हड़ताल से देश के सभी 18 वाणिज्यिक बैंकों का काम काज प्रभावित होगा। हड़ताल पर जाना हम सभी की मजबूरी है। सरकार की हठधर्मिता के कारण बैंकिंग उद्योग जगत के अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतनमान 01 नवम्बर 2017 से लंबित है। जबकि संगठनों व सरकार की प्रतिनिधि संस्था आई.बी.ए. के मध्य 6 दौर की वार्ता बेनतीजा रही है। 5 बैंकों के द्वारा सरकार के इशारे पर अभी भी मेन्डेट नहीं दिया गया। इस सरकार के आने के बाद मर्जर का निर्णय जो कि एक तरफा व बिना सोचे समझे किया जा रहा है, जबकि यह निर्णय देश हित, समाज हित में नहीं है। 
संगठन का कहना है कि विना बैंक को साथ लिए देश को 5 ट्रिलियन की इकोनामी बनाना कैसे संभव होगा। 
 प्रेस वार्ता में मदन जैन सचिव आई बॉक, संजीव सबलोक महासचिव भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ, आशीष तिवारी अध्यक्ष आई बॉक, राकेश जैन महासचिव नोवो, श्री पोतदार ए.आई.बी.ओ.ए., रंजीत कुमार सेन्ट्रल बैंक, श्री नेगी इनवॉक, एस. माधवन बैंक ऑफ इन्डिया, प्रशान्त इलाहबाद बैंक, महेश पहलाजानी यूनियन बैंक, संजीव चौवे यूको बैंक, के.के. त्रिपाटी केनरा बैंक, इत्यादि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बता दें, 26 और 27 सितंबर को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. ये कर्मचारी 10 सरकारी बैंकों के विलय का विरोध कर रहे हैं. फिर 28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी और 29 को रविवार है।
लगातार 26 से 29 तक बैंक बंद रहने के बाद 30 सितंबर को खुलेंगे, लेकिन इस दिन भी अर्धवार्षिक समापन होने के कारण बैंकों में लेन-देन नहीं होगा. लिहाजा लगातार 5 दिनों तक बैंक बंद होने से आम आदमी के साथ-साथ कारोबारियों को दिक्कतें आ सकती हैं.


लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, नवरात्र पर ATM में होगी कैश की किल्लत?
ATM में नकदी संकट की आशंका
पांच दिन तक लगातार बैंक बंद रहने से एटीएम पर असर पड़ सकता है. एटीएम में पैसे नहीं होने से नकदी की किल्लत बढ़ सकती है. क्योंकि एटीएम में दो दिन की नकदी क्षमता होती है. हड़ताल और फिर बैंक बंद रहने से 5 दिन तक एटीएम में नकदी नहीं डाली जाएगी


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...