एनसीसी कैड़ेटस् ने रेलवे स्टेशन पर दिया स्वच्छता का संदेश
बुरहानपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर बुरहानपुर में भी एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर किया गया । एनसीसी के कैडेट्स ने रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक श्री विनय मेहता कार्यालय अधीक्षक श्रीपुष्पेंद्र कापड़े मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक श्री संजीव पाठक ,मुख्य टिकट निरीक्षक श्री शकील अहमद सफाई स्वास्थ्य निरीक्षक राधे श्याम रमण ,प्राचार्य लालबाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्री यू.के .चौधरी, शिक्षक जे.बी. सूर्यवंशी , एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सुशील माहेश्वरी, फर्स्ट अफसर संतोषसिंह ठाकुर सेकंड ऑफिसर अतुल चौरे, सेकंड ऑफिसर टी.जे. मुफ्ती के नेतृत्व में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया ।
रैली के पूर्व कार्यालय अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र कापड़े द्वारा एनसीसी कैडेटस को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई तथा यात्रियों को स्वच्छता की समझाइश दी गई रेलवे प्लेटफार्म पर बिखरे हुए व्यापार रैपर्स एवं प्लास्टिक को एकत्रित कर डस्टबिन में डाला गया ।