शनिवार, 21 सितंबर 2019

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंवार ने जानी नष्ट हुई फसलों की स्थिति ,मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर जल्द दिलायेंगे राहत

 कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंवार ने जानी नष्ट हुई फसलों की स्थिति ,मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर जल्द दिलायेंगे राहत



हरदा । हरदा जिले में अतिवृष्टि के हालात लगातार बने हुए हैं टिमरनी क्षेत्र में करीब 85 इंच तो हरदा क्षेत्र में करीब 65 इंच बारिश किसानी क्षेत्र में जमकर नुकसान पहुंचा रही है । फसलों में हुए नुकसान की जांच के लिए राजस्व एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिलों के खेतों में पहुंच रहे हैं । 
 कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने जिले के खेतों में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया राजस्व एवं अन्य विभाग के जो कर्मचारी अधिकारी फसलों का सर्वे कर रहे हैं उनकी कार्रवाई देखी । जिला अध्यक्ष  पवार ने कहा कि  हरदा जिले में फसलों पर व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचा है कई क्षेत्रों में फसल पूरी तरीके से नष्ट हो चुकी है । जल्द से जल्द सर्वे का कार्य करवाया जा रहा है ताकि किसानों को उचित राहत मिल सके । जिला अध्यक्ष  पंवार ने बताया कि जल्द ही वह हरदा जिले की फसलों की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से  चर्चा करेंगे । क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के चलते के चलते सोयाबीन तुअर मक्का  एवं मूंग की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। अधिक बारिश होने के कारण खेतों में जलभराव की समस्या के कारण फसल या तो नष्ट हो गई है या नष्ट होने की कगार पर है l  इससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सर्वे कर रही टीमों में कृषि विभाग, पंचायत एवं राजस्व अमला संयुक्त रूप से फसल एवं क्षतिग्रस्त मकानों का आंकलन कर रहा है ।  कृषि क्षेत्र के संबंधित हलकों के  खेतों में जाकर फसल अफसरों द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...