नवीन उपाध्याय अधिमान्यता समिति में शामिल
हरदा । मध्यप्रदेश सरकार व्दारा पत्रकारों के अधिमान्यता के लिए घोषित समिति में नर्मदापुरम संभाग से हरदा के वरिष्ठ पत्रकार नवीन उपाध्याय को शामिल किया गया है साथ ही अभिषेक गौर आईबीसी 24, बृजेश चौकसे पत्रिका, *नवीन उपाध्याय यूएनआई हरदा* , सुरेन्द्र सिंह फ्री प्रेस, संजीव डे राय सुबह सवेरे, जम्मू सिंह उप्पल नगर कथा, अनिल सिंह ठाकुर लोकमत समाचार बैतूल, आशीष दीक्षित नवदुनिया, अनिल मिहानी दैनिक जागरण और कृष्णा राजपूत पत्रिका इटारसी समिति में शामिल हैं। नवीन उपाध्याय को इस उपलब्धि पर स्थानीय पत्रकारों ने बधाइयां प्रेषित की है । ज्ञात हो कि उपाध्याय लम्बे समय से हरदा जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वर्तमान में यूएनआई प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इससे पूर्व दैनिक चौथासंसार इंदौर मे भी हरदा जिला ब्यूरो के रूप में कार्य कर चुके हैं ।
*हरदा से मुईन अख्तर खान*