मंगलवार, 17 सितंबर 2019

निगम ने अधूरे पड़े, हार्वेस्टिंग सिस्टम से बनाया रिकार्ड।अफसरों की बड़ी लापरवाही और सरकारी योजनाओं को मजाक बनाने का जीवंत उदाहरण

निगम ने अधूरे पड़े, हार्वेस्टिंग सिस्टम से बनाया रिकार्डअफसरों की बड़ी लापरवाही और सरकारी योजनाओं को मजाक बनाने का जीवंत उदाहरण



सरकार और जनता के साथ खुले आम धोखा, शासकीय राशि को बहाया बारिश के पानी में


इंदौर ।(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242) नगर निगम ने 18 दिनों में 6,852 हार्वेस्टिंग सिस्टम शहर के बगीचों सहित अन्य स्थानों पर बनाने का काग़ज़ों पर एक नया रिकार्ड बना लिया है, हो सकता है इस मामले में निगम के अफसर सम्मान भी ले आए, पर हक़ीकत बिलकुल अलग है । निगम ने जो हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए है, वो बहुत ही घटिया और अधूरे बनाए है । निगम द्वारा बनाए गए हार्वेस्टिंग सिस्टम में डाले जाने वाली सामग्री ख़राब होने के साथ बारिश में बह गई है । इसे ऐसे भी कह सकते है, हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने पर ख़र्च की जाने वाली शासकीय राशि को बारिश के पानी में बहाया दिया गया है, यक़ीन ना हो तो देखे फ़ोटो और वीडियो। खुले पड़े हार्वेस्टिंग सिस्टम में से पानी ज़मीन में उतर ही नही रहा है । कोयलों की जगह अध जले लकड़ी के ठूँठ डाल दिए गए है । एक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में तो लोहे के सरिए भी पटक दिए गए है।



। निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने इस मामले में लापरवाही करने पर झोनल अधिकारी धीरेन्द्र बायस की सात दिन की तनख़्वाह भी काट चुके है । फिर भी इतनी गंभीर लापरवाहियाँ की जा रही है, शायद ऐसी कार्यवाहियों की परवाह निगम अधिकारी नही करते है । इस तरह से  निगम अफसर सरकार के साथ जनता को भी खुले आम धोखा दे रहे है । इस प्रकार के अधूरे, घटिया निर्माण और लापरवाहियों के कारण ही सरकार की अच्छी योजनाओ का लाभ जनता को नही मिल पता है । फ़ोटो में दिख रहे कुछ हार्वेस्टिंग सिस्टम अभी भी इसी हालात में है ...लिखने को तो बहुत कुछ है, जिसे पाठक, फ़ोटो देख कर समझ सकते है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...