रविवार, 20 अक्तूबर 2019

16वें अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव उदभव उत्सव का आयोजन 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक

16वें अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव उदभव उत्सव का आयोजन 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक


ग्वालियर। उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीडा संस्थान एवं ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव उदभव उत्सव का आयोजन इस वर्ष 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक किया जायेगा। इस वर्ष स्पेन, इटली,इजराइल,ईरान,रशिया साइबेरिया,किर्गिस्तान एवं श्रीलंका के दलों सहित देश के असम, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, कर्नाटका, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली एवं म.प्र. के 1000 से अधिक कलाकार ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय डांस ट्रॉफी जीतने के लिये एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देंगे।
उदभव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सचिव दीपक तोमर ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव उदभव उत्सव का यह 16वां वर्ष है। विगत वर्षों में ग्रीस,स्लोवाकिया,फ्रांस,टर्की, रशिया, बुल्गारिया, साउथ कोरिया, किर्गिस्तान अजरबैजान, रिपब्लिक आफ यकुटिया, चीन, यूक्रेन, इजिप्ट, इण्डोनेशिया, थाईलैण्ड, बंगलादेश, श्रीलंका आदि के कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दे चुके हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ग्वालियर की पहचान एक प्रमुख सांस्कृतिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने के प्रयास में तथा भारतीय कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम निरन्तर आयोजित किया जा रहा है।
ए.बी.वी. ट्रिपल आई.टी.एम. एवं जीवाजी क्लब के सहयोग से आयोजित किये जाने वाले उदभव उत्सव 2019 का शुभारंभ एक कार्निवल से 31 अक्टूबर होगा। कार्निवल थीम रोड कटोराताल पर निकाला जायेगा जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिभागी एवं अपने देश के प्रतिभागी पारम्परिक परिधानों में नृत्य करते हुये आगे बढ़ेगे। कार्यक्रम का शुभारंभ एक भव्य समारोह के साथ जीवाजी क्लब में सम्पन्न होगा। दिनांक 1 एवं 2 नीवम्बर को नृत्य की प्रस्तुतियां डबल आई.टी एम. गोविन्दपुरी एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम में होगी। समापन समारोह एवं माला नाइट 3 नवम्बर को ए.बी.वी. ट्रिपल आई.टी.एम. में आयोजित की जायेगी।
अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव से चयनित भारतीय कलाकारों को उदभव विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करता है। विगत वर्षों में देश के 2000 से अधिक कलाकार 40 विदेश यात्राओं के माध्यम से चीन, ग्रीस,टर्की, बुल्गारिया, साइबेरिया, रोमानिया, इजिप्ट,पौलेण्ड, चैक रिपब्लिक,आस्ट्रिया, इटली,किर्गिस्तान आदि देशों में भारतीय संस्कृति का परचम लहरा चुके हैं। इस वर्ष की प्रतियोगिताा से चुने गये कलाकार अगले वर्ष विभिन्न देशों में प्रस्तुति देंगे।
आज की पत्रकार वार्ता में ग्रीन वुड स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती किरण भदौरिया, जीवाजी क्लब के अध्यक्ष राजू कुकरेजा, सचिव डॉ नीरज कौल, राकेश अग्रवाल, उदभव के मनोज अग्रवाल, सुरेन्द्र कुशवाह, प्रवीण शर्मा,आलोक द्विवेदी,अजय परिहार,मनीषा जैन, शरद सारस्वत, राजीव शुक्ला,पुरूषोत्तम पाण्डेय, सुरेश वर्मा,योगेन्द्र सिकरवार, मोनू राणा, शरद यादव, साहिल खान आदि उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...