शनिवार, 12 अक्तूबर 2019

आबकारी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, अवैध शराब के अड्डों को नष्ट कर माल किया जप्त  

आबकारी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, अवैध शराब के अड्डों को नष्ट कर माल किया जप्त  



बुरहानपुर- जिला कलेक्टर राजेश कुमार कौल के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एम के शर्मा के मार्गदर्शन मे महाराष्ट्र राज्य विधान सभा चुनाव 2019 को दृष्टिगत रखते हुए, भौकर-बडेली बॉर्डर (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र राज्य) पर महाराष्ट्र पुलिस एवं मध्यप्रदेश  आबकारी,,, वृत्त- दक्षिण(जिला- बुरहानपुर) ने संयुक्त रूप से रोड चेकिंग अन्तर्गत आवागमन करने वाले वाहनो की चेकिंग की गई । 



उक्त के अतिरिक्त आबकारी बुरहानपुर ने वृत दक्षिण के ग्रामो रायतलाई,देडतलाई, मुन्द्रा नदी किनारे जंगल मे दबिश के दौरान कुल 60 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर तथा शराब बनाने की चालू भट्टी को नष्ट किया एवं  16 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 04 पाव प्लेन देशी मदिरा  जप्त कर 03 प्रकरण धारा 34(1) के दर्ज किए जप्तशुदा मुद्देमाल की कुल कीमत 5250/- रुपए है|उक्त कार्यवाही संयुक्त टीम द्रारा आबकारी उपनिरीक्षक वृत बुरहानपुर दक्षिण  रविशंकर तिवारी द्वारा की गई ।कार्यवाही दल मे आबकारी आरक्षक राजेन्द्र श्रीवास्तव  एवं नगर सैनिक अनिल, नितिन की सराहनीय भूमिका रही|



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...