बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

भोपाल में सम्‍मानित हुए जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम

 
भोपाल में सम्‍मानित हुए जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम


मिडिया सेल प्रभारी श्री सुनिल कुरील ने बताया कि भोपाल में म.प्र. के सभी जिलों के उपसंचालक एवं जिला अभियोजन अधिकारीगण की कार्यशाला आयोजित की गई थी, उक्‍त कार्यशाला में जघन्‍य एवं सनसनीखेज प्रकरणों में आरोपितो को शीघ्र दोषसिदध एवं पर्याप्‍त दंड से दंडित कराने पर चर्चा की गई थी,  जिसमें म.प्र. के अभियोजन विभाग के सभी उपसंचालकगण एवं जिला अभियोजन अधिकारीगण उपस्थित हुए थे जिसमें जिला बुरहानपुर से जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम सम्‍मानित हुए ।
        मिडिया सेल प्रभारी श्री सुनिल कुरील द्वारा बताया गया कि,  कार्यशाला के प्रारंभ में संचालक महोदय द्वारा गंभीर एवं चिन्हित प्रकरणों में आरोपियों को त्‍वरित दोषसिद्धि कराए जाने एवं प्रदेश में दोषियो को सर्वाधिक मृत्युदंड दिलाए जाने पर प्रदेश तथा विभाग का नाम राष्‍ट्र स्‍तर पर गौरवान्वित कराने पर सभी अधिकारियों की प्रशंसा कर उन्‍हें बधाई प्रेषित की। उक्‍त कार्यक्रम में म.प्र. में जघन्‍य एवं सनसनीखेज प्रकरणों में जिन अभियोजन अधिकारीगण द्वारा न्‍यायालय से अपराधियों को मृत्‍युदंड एवं आजीवन कारावास के दंड से दंडित कराया था उनका संचालक/निदेशक अभियोजन श्रीमान पुरूषोत्‍तम शर्मा (भा.पु.से.)  द्वारा सम्‍मान किया गया । जिला बुरहानपुर के जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम को जघन्‍य एवं सनसनीखेज के 1 अपराधी को दोहरी फांसी एवं 9 प्रकरणों में आजीवन कारावास से अपराधियो को दंडित कराया था एवं अभियोजन कार्यालय बुरहानपुर में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए सम्‍मानित कर प्रमाण पत्र दिया गया ।जिला अभियोजन कार्यालय बुरहानपुर के मीडिया सेल प्रभारी सुनील कुरील एवं सहा. मिडिया सेल प्रभारी अनिल सिंह बघेल को भी अभियोजन संबंधित सूचनाओ को जिले में मीडिया में प्रकाशन के लिए प्रमाण पत्र दिया गया ।  अभियोजन कार्य में होने वाली समस्‍याओं के संबंध में जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा संचालक महोदय का ध्‍यान आकर्षित किया ।जिला अभियोजन अधिकारी को संचालक महोदय द्वारा सम्‍मानित किये जाने पर अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्‍धावे एवं अन्‍य सहा. अभियोजन अधिकारीगण श्री प्रकाश सोलंकी, श्री सुनील कुरील, श्री सुरेन्‍द्र सिंह वास्‍कले, श्री र‍तनसिंह भंवर, श्री अनिलसिंह बघेल एवं कर्मचारीगण पीसीडी श्री सुरेश जोशी, जितेन्‍द्र जायसवाल, कपिल कोचले, जितेन्‍द्र मोठिया, सुश्री शेनु मोरे, सीताराम रावत,अंकित चौहान,  हिमांशु जैन एवं मोहन रावत द्वारा बधाई दी ग।                     


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...