मुस्लिम समाज ने विजयादशमी पर किया स्वागत
- हरदा । मुस्लिम समाज हरदा को विजयदशमी के पावन पर्व स्थानीय नेहरु स्टेडियम के पास स्वागत किया गया इस मोके पर पार्षद मुन्ना पटेल पूर्व विधायक प्रतिनिधि हाजी राशिद राईन जिला वक्फ कमेटी पूर्व जिलाध्यक्ष बशीर मंसूरी तथा हाजी हनीफ कुरेशी डॉक्टर सिद्दीकी जैदी मुस्तफा खान सोएब खान मोहम्मद हुसैन खान अजीज रंगरेज सहित बडी संख्या में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर परंपरागत दशहरा मैदान पर हिन्दू समुदाय का स्वागत कर हरदा शहर की गंगा जमुना तहजीब को कायम रखा है ज्ञात हो कि हरदा शहर में हिन्दू मुस्लिम समाज एक दूसरे के त्योहार पर एकता का संदेश देते रहे हैं । हाजी राशिद राईन ने चौथासंसार को बताया कि मुस्लिम समुदाय व्दारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम मे विधायक कमल पटेल ,पूर्व विधायक आर.के.दोगने नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का भी स्वागत किया गया । आयोजन मे बडी संख्या में हिन्दू मुस्लिम समुदाय ने गले मिलकर असत्य पर सत्य की जीत के प्रतिक विजयादशमी पर एकता का संदेश दिया ।
हरदा से मुईन अख्तर खान