मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

राजपूती गरबा घूमर प्रतियोगिताओं का आयोजन, महिलाओ ने तलबारी के साथ दिखायी राजपूताना की शान 

राजपूती गरबा घूमर प्रतियोगिताओं का आयोजन, महिलाओ ने तलबारी के साथ दिखायी राजपूताना की शान 



खिरकिया। राजपूती गरबा घूमर प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय राजपूत मांगलिक भवन में किया गया। महिला चेतना समिति की अध्यक्ष रानू दषरथ पटेल द्वारा राजपूताना आन बान और शान एवं संस्कारो को सिंचित करने के उद्धेष्य से गरबा आयोजित किया गया। जिसमें समाज की महिलाओं ने रीति रिवाजों एवं तलवारबाजी के साथ महिलाओ ने नृत्य की प्रस्तुति दी। तलवारबाजी में दीपा, दीप्ति, खुषी, इषिका, मोनिका, आयुषी, निकिता, डाली ने प्रस्तुति दी। गरबा में प्रीति, पम्मी, श्वेता, डा. अभिलाषा, रीना भदौरिया,  नेहा चैहान द्वारा प्रस्तुति दी। बालिकाओं में आषी, वैष्णवी के द्वारा डांडिया खेला गया। ग्राम सांगवा के मंडल द्वारा भी नृत्य की शानदार प्रस्तुति देते हुए घूमर किया। कार्यक्रम का संचालन रानू पटेल ने किया। उन्होने महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि घूमर महज नृत्य नही प्रथाा है। हमारी पोषाक महज वेषभूषा नही बल्कि धरोहर है। हमारी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास है। कार्यक्रम में संगीता तोमर, अनीता दरबार, अर्चना तोमर, सुनीता खरबड़िया द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान समिति की क्षमा ठाकुर, आरती दरबार, ममता तोमर, ज्योति दरबार, सीमा तोमर, अनीता राजपूत, वंदना इरलावत सहित अन्य मौजूद थी।   
खिरकिया से नीरज भदौरिया(छोटू ठाकुर )की रिपोर्ट


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...