उप निरीक्षकों के जज्बेे को सलाम, पुलिस के लिए बने मिसाल
रीवा- कहते है इंसान में अगर जज्बा हो और कुछ कर गुजरने की हिम्मत हो तो वह क्या नही कर सकता? ऐसा ही कुछ कर दिखाया है वर्ष 2012 बैच के उप निरीक्षकों ने जो अपने साथी उप निरीक्षक डीपी सिंह निवासी सतना की सड़क दुर्घटना में कुछ दिनों पूर्व हुई मौत के बाद उनके परिजनों के लिए कर दिखाया है, शायद यह प्रदेश का पहला ऐसा बैच हो सकता है, दरअसल डीपी सिंह की कुछ दिन पुर्व ड्यूटी में जाते हुए नागौद के समीप सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी जिससे उनके बैच के सभी उप निरीक्षकों ने मिल कर इस विकट ओर दुख की परिस्थिति में परिजनों के साथ खड़े हो कर वर्ष 2012 बैच के सभी लोगो ने मिलकर एक राशि एकत्रित की ओर 7 लाख 25 हजार रुपए का चेक उनकी पत्नी सविता सिंह को सतना में उनके निवास पर जाकर दिया इस दौरान बैच के सदस्यों ने परिजनों को हर सम्भव मदत के लिए भी कहा है।