बुधवार, 27 नवंबर 2019

29 नवम्बर को दिव्यांग कल्याण शिविर छैगांवमाखन में आयोजित होगा 11 को पंधाना में शिविर 

29 नवम्बर को दिव्यांग कल्याण शिविर छैगांवमाखन में आयोजित होगा 11 को पंधाना में शिविर 


खण्डवा , संजय चौबे ।  दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाकर मौके पर ही वितरित करने तथा दिव्यांगजनों की अन्य समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से दिव्यांग कल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि इसी क्रम में किल्लौर में शिविर आयोजित हो चुका है। अगला शिविर 29 नवम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छैगांव माखन में आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा 2 दिसम्बर को  शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरसूद में, 4 दिसम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खालवा में, 7 दिसम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में, 9 दिसम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मून्दी में एवं 11 दिसम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधाना में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में अस्थिरोग विशेषज्ञ, चिकित्सा विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित मेडिकल बोर्ड के सभी डॉक्टर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि दिव्यांगजनों को शिविर स्थल पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा सके।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...