सोमवार, 25 नवंबर 2019

30 नवंबर से 5 दिसंबर तक कोटरा में विशेष चिकित्सा शिविर, 28 तक कराएं पंजीयन

30 नवंबर से 5 दिसंबर तक कोटरा में विशेष चिकित्सा शिविर, 28 तक कराएं पंजीयन



आयुर्वेद, पंचकर्म, मर्म एवं योग विशेषज्ञ देंगे परामर्श
बुरहानपुर - आगामी 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक कोटरा में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आयुर्वेद, पंचकर्म, मर्म एवं योग विशेषज्ञ मरीजों की निरूशुल्क जांच करेंगे तथा परामर्श देंगे। शिविर अपैक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज, पीएनटी चौराहा, कोटरा सुल्तानाबाद में प्रातरू 8.30 से 12.30 एवं सायं 4.30 से 7.00 बजे तक आयोजित होगा। शिविर का लाभ लेने के लिए पंजीयन 28 नवंबर तक कराया जा सकता है।
      सहकारिता विभाग, राज्य सहकारी बैंक तथा सहकारी संस्थाओं के सेवायुक्तों एवं उनके परिवारजनों के लिए आयोजित इस विशेष चिकित्सा शिविर में रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग कमर दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, कंधे से संबंधित रोग फ्रोजन शोल्डर, गर्दन से संबंधित रोग सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस का इलाज मर्म चिकित्सा (टच थैरैपी) द्वारा किया जाएगा। शिविर में आयुर्वेद, पंचकर्म तथा मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ धर्मेंन्द्र रिछारिया तथा पंचकर्म एवं योग विशेषज्ञ डॉ. स्वर्णिमा रिछारिया सेवाएं देंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए अपैक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज, पीएनटी चौराहा, कोटरा सुल्तानाबाद में अथवा वहां के प्राचार्य श्री आर. पी. हजारी से उनके मो. 9425492970 पर संपर्क किया जा सकता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...